Himachal Schools Update: कोरोना की दूसरी लहर बेशक कमजोर पड़ गई है लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. तीसरी लहर खासतौर पर बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है. ऐसे में कोरोना की थर्ड वेव की आशंका के बीच हिमाचल प्रदेश की सरकार ने 4 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. पहले 28 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे.
ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी पढ़ाई
स्कूल बंद रहने के दौरान ऑनलाइन लर्निंग-टीचिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ रेग्यूलर स्कूल आएंगे. कॉलेजों में भी इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइ मोड में ही जारी रहेगी. वहीं 9वीं से 12वीं के छात्रं की चार सितंबर को फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनालइन ही आयोजित की जाएगी. एक या दो सितंबर को दोबारा प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसी के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षा विभाग में 4 हजार पदों पर होंगी भर्ती
इसके साथ ही हिमाचल शिक्षा विभाग में 4 हजार भर्तियों के फैसले पर भी जयराम ठाकुर सरकार ने मुहर लगा दी है. जानकारी के मुताबिक हायर एजुकेशन में 1326 पद और एलिमेंट्री लेवल पर 2640 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अनुबंध के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती
इन पदों में शिक्षा विभाग में ड्राइंग शिक्षकों के 820 पद, फिजिकल एजुकेशन टीचर के 870 पद, जेबीटी के 810 पद, कॉलेज प्रवक्ता के 561 पद, स्कूल प्रवक्ता न्यू के 214, जेओए लाइब्रेरी के 250, कॉलेज आचार्य के 16 पदों समेत तबदा वादकों और योग शिक्षकों के पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है है. आयोग द्वारा इन पदों पर सीधी भर्ती के अलावा बैचवाइज आधार पर भी रिक्रूटमेंट किया जाएगा. कुल मिलाकर 4 हजार पदों पर भर्ती सरकार ने भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है. गौरतलब है कि शिक्षकों के सभी पदों पर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI