Holidays in October 2022: हर साल किसी न किसी महीने में छुट्टियां तो जरूरी आती है. इस बार यह महीना अक्टूबर का है. अक्टूबर के महीने में स्कूल की 11 छुट्टियां पड़ रही है. बच्चे छुट्टियों का इंतजार करते रहते हैं. बच्चों के लिए छुट्टियों का मतलब घूमने का मौका होता है. अक्टूबर महीने में लंबी छुट्टियां आने वाली है. इन छुट्टियों में  फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया जा सकता है साथ ही ये बच्चों के साथ छुट्टियां प्लान करने का सबसे सही समय है.


इस महीने आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह महीना त्योहारों का महीना है जिसमें आप घर में रहकर दशहरा और दीपावली सेलिब्रेट कर सकते हैं. नहीं तो आप बच्चों को नानी या दादी के घर लेकर जा सकते हैं और छुट्टियां और त्योहारों को साथ में सेलिब्रेट कर सकते हैं. बच्चों को नानी और दादी के घर छुट्टियां बिताना बहुत पंसद आता है.


अगर बच्चे नानी और दादी के घर जाकर परिवार के साथ मिलकर फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं तो बच्चे फेस्टिवल को भरपूर एन्जॉय कर पाते हैं. बच्‍चों को अपने बड़ों से कुछ सीखने को मिलता है इसके साथ ही उन्हें अपने कल्चर से जुड़ने का भी मौका भी मिलता है. दादी या नानी बच्चों को कहानियां सुनाती हैं कि दिवाली और दशहरा क्यों मनाई जाती है. इससे बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है. 


अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियां



  • 2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जयंती (दिन रविवार)

  • 5 अक्टूबर - दशहरा (दिन बुधवार)

  • 8 अक्टूबर - मिलाद उन-नबी (दिन शनिवार)

  • 9 अक्टूबर - महर्षि वाल्मिकी जयंती (दिन रविवार)

  • 23 अक्टूबर - नरक चतुर्दशी (दिन रविवार)

  • 24 अक्टूबर - दीपावली (दिन सोमवार)

  • 25 अक्टूबर - गोवर्धन पूजा (दिन मंगलवार)

  • 26 अक्टूबर - भाई दूज (दिन बुधवार)

  • 30 अक्टूबर - छठ पूजा (दिन रविवार)


ये भी पढ़ें:


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती


Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI