लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब तीन महीनों से देशभर में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसा दावा किया जा रहा था कि 1 जुलाई से केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन में 30 फीसदी बच्चों के साथ 8वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल ओपन करने की इजाजत दी है. लेकिन गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि देशभर में स्कूलों को खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक देशभर में शिक्षण संस्थान अभी नहीं खोले जा सकते हैं.


पीआईबी की जानकारी के मुताबिक देशभर में सभी शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे. पीआईबी ने गृह मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि स्कूलों के खुलने वाली सभी खबरें गलत हैं. इससे पहले खबरों में दावा किया जा रहा था कि गृह मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है.



बता दें कि देशभर में होली के बाद से ही शिक्षण संस्थान बंद हैं. पहले लॉकडाउन से ही स्कूलों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. उसके बाद से तीन लॉकडाउन और लगाए जा चुके हैं लेकिन उनमें स्कूलों को लेकर किसी तरह की छूट नहीं दी गई. गृह मंत्रालय के आदेश से साफ है कि अभी देश में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.


क्या लॉकडाउन के बाद शुरू होंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल?| ABP Uncut

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI