होमवर्क से घबराते हैं? यहां जानिए इससे मिलने वाले फायदे...फिर कभी आप होमवर्क से मुंह नहीं चुराएंगे
Home Work Benefits: होमवर्क करने से बच्चे अक्सर जी चुराते हैं. इससे मिलने वाले फायदों के बारे में एक बार जान जाएंगे तो आगे से कभी होमवर्क पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे.
![होमवर्क से घबराते हैं? यहां जानिए इससे मिलने वाले फायदे...फिर कभी आप होमवर्क से मुंह नहीं चुराएंगे Home Work Benefits That Are proven and help students in improving studies होमवर्क से घबराते हैं? यहां जानिए इससे मिलने वाले फायदे...फिर कभी आप होमवर्क से मुंह नहीं चुराएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/070d52f15b3c5a40ac0c0931a28dd7461681454320161140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Importance Of Completing Home Work: बच्चों से बात की जाए तो स्कूल की जो कुछ बातें उन्हें अच्छी नहीं लगती उनमें से एक होमवर्क भी है. पढ़ाई पूरी करके घर आने के बाद होमवर्क करने के लिए बैग खोलना बच्चों को अक्सर बवाल से कम नहीं लगता. इसी तरह छुट्टियों में मिलने वाला होमवर्क भी पूरा करने में लाले लग जाते हैं. हालांकि ऐसा सभी बच्चों के साथ नहीं होता कुछ बच्चे होमवर्क को जरूरी मानते हैं ये मानते हैं कि इससे उनकी विषय पर पकड़ बनेगी. टीओआई के मुताबिक अगर समय से होमवर्क पूरा किया जाए तो उससे क्या फायदे मिलते हैं, जानते हैं.
विषय की बेहतर समझ बनती है
क्लास में जो पढ़ाया या समझाया जाता है उसे घर में दोहराने के बाद विषय की अच्छी समझ बनती है. इससे लर्निंग बढ़ती है और छात्रों को चीजें बेहतर तरीके से समझ आती हैं. उनकी प्रैक्टिस भी हो जाती है.
टाइम मैनेजमेंट सीखते हैं
समय से काम पूरा करने से छात्र टाइम मैनेजमेंट सीखते हैं. वे ये जान जाते हैं कि स्कूल के बाहर जहां टीचर या कोई बंधन नहीं है, वहां भी अपनी प्रायरॉरिटी को कैसे सेट करना है और समय से टास्क कैसे पूरा करना है.
जिम्मेदारी आती है
अपने आप अपना होमवर्क या प्रोजेक्ट वर्क पूरा करने से छात्रों के अंदर जिम्मेदारी लेने और उसे पूरा करने पर खुद पर भरोसा करने का भाव आता है. इससे उनका कांफिडेंस भी बढ़ता है.
टेस्ट के लिए मदद मिलती है
होमवर्क से छात्र टेस्ट के लिए प्रिपेयर होते हैं. क्लास में होने वाली क्विज या टेस्ट के लिए छात्र अच्छे से तैयार होते हैं जब वे होमवर्क करते हैं क्योंकि इससे उनके पास विषय की गहरी जानकारी होती है साथ ही रिवीजन से वो टॉपिक पक्का भी हो जाता है.
क्रिटिकल थिंकिंग का विकास होता है
होमवर्क से छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स में निखार आता है. ये स्किल एकेडमिक और प्रोफेशनल दोनों क्षेत्रों में सफल होने में मदद करती है. इससे वे पढ़ी गई चीजों को रियल लाइफ सिचुएशन में कैसे अप्लाई करें, ये सीखते हैं. इससे उनका कांफिडेंस भी बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: ChatGpt ने बताया पढ़ी हुई बातों को लंबे समय तक याद रखने का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)