Indian Students In Foreign Countries: हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. इनमें से भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा रहती है. इसके साथ ही कुछ देश हैं जहां जाना भारतीय छात्र खासा पसंद करते हैं. इन सब बारे में हम आगे चर्चा करेंगे, पहले जान लेते हैं कि हर साल लगभग कितने छात्र यहां से पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं.


कितने स्टूडेंट्स जाते हैं विदेश


ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यानी साल 2023 में कुल 7.65 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश गए. ये रिपोर्ट अक्टूबर 2023 तक की है. इसके पहले के सालों से तुलना करें तो विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.


साल 2022 मे जहां कुल 7.50 लाख पढ़ाई के लिए विदेश गए वहीं साल 2021 में ये संख्या 4.44 लाख थी. जैसा कि आप देख सकते हैं कि हर साल विदेश जाने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.


किस देश में सबसे ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स


आंकड़े ये भी कहते हैं कि यूनाइडेट स्टेट्स और कनाडा दो देश हैं जो सबसे ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करते हैं. यहां क्रमश: 4.65 लाख और 1.83 लाख स्टूडेंट्स साल 2022 में पढ़ाई के लिए गए. इसके बाद नंबर आया ऑस्ट्रेलिया का, यूएई का और यूके का. यहां जाने वाले एवरेज इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 1 लाख, 1.64 लाख और 55 हजार रही.


लगातार बढ़ रही है संख्या


इस बाबत जारी आंकड़े चिंता बढ़ाने के लिए काफी है कि हर साल क्यों इतने इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. केंद्र शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक साल 2021 की तुलना में साल 2022 में करीब 3 लाख अधिक स्टूडेंट्स विदेश गए. एजुकेशन मिनिस्ट्री के मुताबिक साल 2017 से 2022 के बीच हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या 30 लाख से ज्यादा रही.


पिछले साल के आंकड़ों पर डालें एक नजर


ये संख्या संभावित है जिसमें थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है.



  • साल 2017 – 4.54 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2018 – 5.17 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2019 – 5.86 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2020 – 2.59 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2021 – 4.44 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2022 – 7.50 लाख छात्र विदेश गए.

  • साल 2023 – 7.65 लाख छात्र विदेश गए.


इतने देशों में पा रहे हैं शिक्षा


विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी भारत के छात्र करीब 78 देशों में शिक्षा पा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा भारतीय छात्र विदेशी धरती के नाम पर यूएस को चुनना चाहते हैं. यहां पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बहुत अधिक है. इसके बाद अगले नंबर पर कनाडा आता है. 


यह भी पढ़ें: मिल गई ये नौकरी तो हो जाएगी मौज, 1.77 लाख तक है महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI