IAS या फिर सिविल सेवा परीक्षा. एक ऐसा ख्वाब जिसे हर कोई देखता है, लेकिन पूरा सिर्फ कुछ ही लोग करते हैं. आईएएस (IAS) बनने के लिए UPSC परीक्षा को पास करना होता है जो कि देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल बार-बार उठता है कि परीक्षा पास करने के बाद पहली सैलरी कब और कितनी मिलती है. आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने कि लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं, जहां आपको आईएएस की पहली सैलरी से लेकर सब कुछ डिटेल में बताया जाएगा.
इस तरह होती है सैलरी की शुरुआत
दरअसल, आईएएस बनने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होती है, इसके बाद आपको मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. यह परीक्षा पूरी तरह से सब्जेक्टिव होती है. मेन्स पास करने के बाद भी डगर आसान नहीं होती, यहां मैरिट के हिसाब से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तो आपको लाल बहादुर शास्त्री आईएएस ट्रेनिंग कैंप भेज दिया जाता है. आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है.
कब और कितनी मिलती है पहली सैलरी?
आपको बताते चलें कि आईएएस की पहली सैलरी यहीं से मिलना शुरू हो जाती है. यहां पर अभ्यर्थी को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें उसे 56 हजार रुपये प्रति महीने के करीब तनख्वाह मिलती है. इस तनख्वाह से मेस और बाकी खर्च काट लिए जाते हैं, जो कि इन हैंड (In Hand) 40 हजार रुपये बनकर एक आईएएस के खाते में आते हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रोबेशन पीरियड सर्व करने के लिए आईएएस को अपना कैडर अलॉट कर दिया जाता है. जिसके बाद सभी भत्ते मिलाकर एक आईएएस को 1.5 लाख रुपये प्रति महीने की सैलरी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: तीन बार प्रीलिम्स में कटऑफ नहीं हुई क्रॉस, फिर चौथी बार में बन गए IFS टॉपर, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
ये मिलती है सुविधाएं
आईएएस अधिकारी को वेतन के अलावा भी अन्य सुविधाएं दी जाती है, जो बेहद उच्च स्तरीय होती हैं. यूपीएससी क्लियर करने के बाद एक आईएएस अफसर को रहने के लिए सरकारी मकान दिया जाता है. जिसमें उसे खाना बनाने वाला कुक, गार्डन की देखभाल करने वाला माली, घर की देखभाल करने वाला सिक्योरिटी गार्ड जैसी सुविधा भी दी जाती है. उन्हें बहुत सारी चीजों पर सब्सिडी भी दी जाती है जैसे बिजली, गैस, पानी. सभी आईएएस अफसर को दिल्ली में सरकारी गेस्ट हाउस में रहना मुफ्त होता है. रिटायरमेंट के बाद भी आईएएस अफसर को आजीवन पेंशन मिलती है और बहुत से लाभ दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में निकली हैं बंपर भर्ती, आवेदन की तिथि भी बढ़ी, अगर अब तक नहीं किया है आवेदन तो तुरंत करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI