बिहार बोर्ड में दसवीं के रिजल्ट से हैं असंतुष्ट, जानिए छात्र कैसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
बिहार में अपने दसवीं के रिजल्ट से असंतुष्ट दिख रहे छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन स्क्रूटनी कराने की सुविधा जी है. छात्र 29 मई से 12 जून के बीच कभी भी ऑनलाइन अवेदन कर सकते हैं.
पटनाः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट आने के बाद से कई जिलों के छात्र अपने परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं थे. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रों को अपनी कॉपी की दोबारा जांच करने के लिए स्क्रूटनी हेतु आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड ने दिनांक 29.05.2020 से 12.06.2020 तक का अवसर दिया है. अब बिहार के वह छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वह 29 मई से 12 जून के बीच में अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि ''वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी हेतु समिति की वेबसाइट पर दिनांक 29.05.2020 से 12.06.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.''
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करते समय प्रति विषय 70 रुपए का शुल्क देना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट http://biharboardonline.com पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
सोनू सूद ने मदद के लिए अब अपने नंबर किए शेयर, बोले- चलो घर छोड़ दूं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI