कम खर्च में भी कर सकते हैं ये पढ़ाई और कमा सकते हैं अच्छी सैलरी, जानें यहां A to Z जानकारी
जानें लैब टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है और कैसे करें इसकी तैयारी. A to Z यहां पाएं जानकारी.
लैब टेक्नीशियन कोर्स पैरामेडिकल कोर्स की श्रेणी में शामिल एक उच्च कोटि का कोर्स है. अगर आप 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास तो आप लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति लैब टेक्नीशियन का कोर्स करना चाहता है तो उसे इस कोर्स करने के बाद वह ब्लड बैंकिंग, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में जॉब्स मिल सकता है. इस कोर्स में लोगों को प्रैक्टिकल भी करके दिखाया जाता है, ताकि वह अच्छे से लैब टेक्नीशियन के कोर्स को पढ़ सके और सीख सकें. इसका दूसरा नाम क्लिनिकल साइंस कोर्स भी है.
यहां देखें कैसे करें यह कोर्स
इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट प्राप्त होता है और इसी सर्टिफिकेट के जरिए वह किसी भी लेबोरेटरी में नौकरी के अप्लाई कर सकते हैं. इन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देनी होती है. बता दें कि जो भी व्यक्ति मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, वहमेडिकल लैब टेक्निशियन कोर्स को दसवीं के बाद, 12वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. यह कोर्स कम पैसे में करके आप अच्छी सैलरी कमा सकते हैं. जब मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स अभ्यर्थी पूरा कर लेते हैं, उसके बाद उन्हें इंटरशिप करनी होती है.
जानें नौकरी की डिटेल्स
इंटर्नशिप करने के बाद जब आप किसी हॉस्पिटल में या फिर लेबोरेटरी में नौकरी करने के लिए जाते हैं, तब आपको नौकरी देने में प्राथमिकता दी जाती है. मेडिकल लैब टेक्नीशियन की नौकरी पा लेने के बाद आपको पेसेंट के विभिन्न प्रकार के सैंपल लेने होते हैं, जैसे कि ब्लड सैंपल, यूरीन सैंपल इत्यादि और उसकी रिपोर्ट तैयार करके पेशेंट को देनी होती है जिसके बाद मरीज आगे डॉक्टर से अपना इलाज करवाता है.
जानें सैलरी डिटेल्स
जब आप लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर लेते हैं और जैसै ही आपकी नौकरी लगती है तो आपकी सैलरी कम हो सकती है 12 हजार से 14 हजार तक सैलरी मिलती है. जैसे-जैसे व्यक्ति का अनुभव बढ़ता जाता है उसकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.
इन शॉर्ट टर्म कोर्स को कर के आप भी बना सकते हैं एक शानदार करियर, नहीं लगेगा ज्यादा समय
आईएएस बनने के लिए नेहा ने छोड़ी नौकरी, यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI