How To Make Career As A Medical Scientist: साइंस के स्टूडेंट हैं और मेडिकल साइंटिस्ट के तौर पर करियर बनना चाहते हैं तो पहले जान लें कि इसके लिए किस तरह की पढ़ाई करनी होगी और मेडिकल साइंटिस्ट की फील्ड चुनने के लिए आपमें कौन से गुण होने चाहिए. इस फील्ड में आने के लिए कैंडिडेट का साइंस बैकग्राउंड का होना जरूरी है. पीसीबी कांबिनेशन इस डिग्री के लिए बेहतरीन रहेगा.


क्या एजुकेशनल क्वालीफिकेशन चाहिए होगी


इस फील्ड में आने के लिए कैंडिडेट के पास लाइफ साइंसेस, बायोकेमिस्ट्री, जेनेटिक्स या संबंधित फील्ड में मास्टर्स किया होना जरूरी है. इसके साथ ही आपको इस फील्ड से जुड़े दूसरे कोर्स भी करने होंगे और रिसर्च से रिलेटेड सर्टिफिकेशन भी चाहिए होंगे.


जहां तक पर्सनल ट्रेट्स की बात है तो इस फील्ड में जाने के लिए कैंडिडेट के अंदर स्ट्रांग एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए. इसके साथ ही लेबोरेट्री में काम करने की प्रोफिशियेंसी, अच्छी कम्यूनिकेश स्किल्स भी जरूरी हैं.


किस तरह का काम करना होगा


मेडिकल साइंटिस्ट बनने के बाद आपको एक्सपेरिमेंट करने होंगे. थ्योरी डेवलेप करनी होंगी और एक्सपेरिमेंट्स के माध्यम से हाइपोथिसिस बनानी होगी, जिसे समय के साथ टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही नये एनालिसेस मैथ्ड बनाना, नये रिसर्च को इंटरप्रेट करना और बढ़िया सॉल्यूशन या ट्रीटमेंट देना इस काम के अंतर्गत आएगा.


कहां मिलेगा काम और कितनी होगी सैलरी


इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स या बाकी नौकरी के तरीकों से मेडिकल इंस्टीट्यूशंस में जॉब तलाश सकते हैं. सीधे इस फील्ड की बड़ी कंपनियों में भी आवेदन कर सकते हैं. इंडिया में मेडिकल साइंटिस्ट की सैलरी अनुभव और पद पर डिपेंड करती है.


मोटे तौर पर महीने के 25,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक औसत कमाए जा सकते हैं. अनुभव और पोजीशन बढ़ने पर सैलरी महीने के एक लाख रुपये तक पहुंच सकती है. बाकी आप कहां और किसके साथ काम कर रहे हैं और आपके अंदर कितना पोटेंशियल है, सैलरी इस पर भी निर्भर करती है. 


यह भी पढ़ें: CUET UG एग्जाम की लास्ट समय में ऐसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI