Air Hostess Course in India: एविशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का स्कोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इंडिया की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है. यहां एयर होस्टेस से लेकर ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू तक कई पद पर ज्वॉइन किया जा सकता है. इसके लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर एज लिमिट तक क्या पात्रता है और सेलेक्शन होने के बाद सैलरी कितनी तक मिल सकती है. ऐसी ही बहुत सी जानकारियों के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल.


कौन कर सकता है आवेदन



  • एयर होस्टेस बनने के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकती हैं जिन्होंने 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की है या जिनके पास एविएशन में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री है.

  • इन कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए 17 से 26 साल की युवतियां आवेदन कर सकती हैं.

  • कैंडिडेट की हाइट कम से कम पांच फुट दो इंच होनी चाहिए.

  • कोर्स के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट अविवाहित होनी चाहिए.

  • कैंडिडेट का विजन 6/6 होना जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार फिजिकली फिट हो.


ऐसे होगा सेलेक्शन


एयर होस्टेस पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. कैंडिडेट्स को संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाती है.


अगर एयर होस्टेस की जिम्मेदारियों की बात करें तो ये पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखती हैं. फलाइट के पहले सभी की सिटिंग देखना, पैसेंजर्स को खाना-पानी देना, मेडिकल केयर की जरूरत हो तो वो पहुंचाना, फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना और यात्रियों को सेफ्टी प्रोसीजर आदि समझाना इनका काम होता है.


कर सकते हैं ये कोर्स


एयर होस्टेस बनने के लिए इंडिया में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स सामान्य तौर पर 10 + 2 के बाद किया जा सकता है. इनकी अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है.


डिप्लोमा कोर्स भी 12वीं के बाद होता है. हालांकि कुछ कोर्स पीजी डिप्लोमा या पीजी सर्टिफिकेट भी होते हैं. इन्हें ग्रेजुएशन के बाद ही ज्वॉइन किय जा सकता है. इनकी ड्यूरेशन भी 6 महीने से लेकर 1 सल तक ही हो सकती है.


डिग्री कोर्स की एविएशन इंडस्ट्री में खासी इंपॉर्टेंस है. टिपिकल डिग्री कोर्स तीन साल की अवधि के हो सकते हैं. कुछ जगहों में स्पेशल डिग्री कोर्स कराया जाता है जो दो साल का भी हो सकता है.


करियर ऑप्शन


विभिन्न एयरलाइंस में इन्हें अच्छा प्लेसमेंट मिलता है. एविएशन इंडस्ट्री की जरूरत और कैंडिडेट की काबलियत के हिसाब से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस में कैंडिडेट्स को नौकरी मिलती है. इस क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुभव भी मदद करता है. यहां टिके रहने पर सैलरी में अच्छी ग्रोथ मिलती है.


सैलरी


शुरुआती तौर पर एयर होस्टेस महीने के 20,000 से 35,000 रुपये तक कमा सकती है. बाद में ये महीने के 50,000 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस में कैंडिडेट महीने की दो लाख तक सैलरी पा सकती हैं. इसके अलावा भी इन्हें बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे सस्ती फ्लाइट टिकट, रिटायरमेंट पर्क वगैरह.


यह भी पढ़ें: इस तारीख को जारी होगा RRB Group D रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI