Career Tips: एयर होस्टेस बनने के लिए चाहिए हुनर, आसमान की ऊंचाइयों तक यूं करें सफर
एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है.एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं.
Air Hostess: हर लड़की आसमान छूना चाहती है, लड़कियों के लिए एयर होस्टेस बनना एक शानदार करियर विकल्प होता है. क्योंकि एक एयर होस्टेस को न केवल अच्छा वेतन मिलता है बल्कि उन्हें दुनिया भर के अलग-अलग जगह घूमने और लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है. हालांकि यह जॉब पाना लड़कियों के लिए आसान नहीं होता है. इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ लड़कियों को सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे बने एयर होस्टेस.
एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है. शैक्षणिक योग्यताओं में एयरहोस्टेस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए आपका 12वीं पास होना ही पर्याप्त है. वहीं कुछ संस्थान होटल मैनेजमेंट या टूरिस्ट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट छात्राओं को ही डिप्लोमा कोर्स कराते हैं. इन कोर्सेस में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. इन टेस्ट के लिए कुछ मानक निर्धारित हैं.
- आप अविवाहित हों, उम्र 18 से 26 के बीच होनी चाहिए. आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए.साथ ही आप भारतीय पासपोर्ट रखने के योग्य हों. अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है.
- आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं पर पकड़ आपको आसानी से कोर्स में दाखिला दिला देगी.
- आपको विनम्रता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करने का सामर्थ्य होना चाहिए.
एयर होस्टेस बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कोर्स कर सकती हैं.आम तौर पर सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 वर्ष तक होते हैं, लेकिन कुछ फास्ट ट्रैक सर्टिफिकेट कोर्स केवल 3 महीने लंबी होती हैं. वहीं डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल होती है, जबकि डिग्री में एयर होस्टेस कोर्स की अवधि तीन साल होती है. एक एयर होस्टेस को सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में प्रमोट किया जा सकता है. एयर होस्टेस के रूप में नौकरी पाने के लिए शिक्षा से आपके व्यक्तित्व का अधिक महत्व है.
एयरहोस्टेस का कोर्स करवाने के लिए बहुत सारे प्राइवेट इंस्टिट्यूट उपलब्ध हैं लेकिन आप सिर्फ सर्टिफाइड जगह से ही ये कोर्स करें जो आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें-
Hair Care: बालों पर जादू की तरह काम करती है कलौंजी, इस तरह बनाए हेयर मास्क
Beauty Tips: त्वचा के लिए वरदान हैं ये 5 चीजें, दाग-धब्बे और मुहांसे हो जाएंगे गायब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI