Astronaut: अगर आप भी कुछ अलग करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं. जो कि अधिकतर युवाओं का कहीं न कहीं बचपन से सपना भी होता है. लेकिन ज्यादातर लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है जिसकी एक वजह सही जानकारी ना होना भी है.
एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपको क्या पढ़ाई करनी चाहिए तो इसका जवाब ये है कि इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री (इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस या फिर गणित) में होनी चाहिए. इसके अलावा एस्ट्रोनॉट (Astronaut) बनने के लिए आपके पास तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव भी होना चाहिए. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए फिजिकल योग्यता भी बहुत आवश्यक है. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपको एक निर्धारित समय तक अधिकतम वजन उठाने की क्षमता होनी चाहिए. आपकी लम्बाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए और आपको हाई फिजिकल स्ट्रैंथ वाला होना चाहिए.
करनी होगी परीक्षा पास
दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA को कहा जाता है. यहां आपको भारतीय मूल के लोग भी काम करते हुए मिल जाएंगे. NASA ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ एग्जाम भी क्लियर करने होंगे. इसके अलावा फिजिकल एग्जाम भी परीक्षा में शामिल होगा. इसके अलावा आपके पास भाषा का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए. बात करें भाषा की तो आपको अंग्रेजी और रशियन लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए.
अलग ही दिखती है दुनिया
यदि आप NASA में एस्ट्रोनॉट बनते हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाता है. जहां से आपको पूरी दुनिया एक अलग ही रूप में नजर आती है. इसके अलावा NASA की ओर से लोगों को स्पेस मिशन पर भी भेजा जाता है.
कैसे करें NASA के लिए अप्लाई
- NASA की आधिकारिक साइट nasa.gov पर जाएं.
- इसके बाद करियर सेक्शन में जाएं.
- अब आपके सामने नौकरियों की लिस्ट आ जाएगी.
- अब आप वहां अपनी योग्यता अनुसार वैकेंसी देख आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: 10वीं पास उम्मीदवार पा सकेंगे सरकारी नौकरी, 69 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI