How to become ENT specialist: बारहवीं के बाद अगर मेडिकल की फील्ड में एंट्री करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं कि आगे चलकर किस ब्रांच को चुनें. ऐसी ही एक ब्रांच है ईएनटी स्पेशलिस्ट की यानी ऐसे डॉक्टर जो कान, नाक, गला विशेषज्ञ होते हैं और इससे संबंधित बीमारियों का इलाज करते हैं. आप अपनी रैंक और रुचि के मुताबिक स्पेशियलाइजेशन के लिए ब्रांच का चुनाव कर सकते हैं.


क्या काम करते हैं


वे कैंडिडेट्स जो मेडिकल की फील्ड में आने के बाद ईएनटी स्पेशलिस्ट का काम चुनते हैं, वे कान, नाक, थ्रोट, हेड, नेक, साइनस, हियरिंग प्रॉब्लम, बैलेंस, ब्रीदिंग, स्लीप, एलर्जी, स्किन डिसऑर्डर, फेशियल प्लास्टिक सर्जरी, नेक कैंसर जैसी बहुत सी समस्याओं या एरिया को डील करते हैं. सर्दी जुकाम से लेकर दूसरी बड़ी समस्याओं तक ये इन तीनों अंगों से जुड़ी हर प्रॉब्लम का निवारण करते हैं.


कैसे होता है सेलेक्शन


ईएनटी स्पेशलिस्ट बनने से पहले आपको मेडिकल की यानी एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होती है. इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. उसके बाद नीट प्रवेश परीक्षा देकर किसी मेडिकल इंस्टीट्यूट में सीट पक्की करनी होती है.


एमबीबीएस के बाद आप स्पेशियलाइजेशन के तौर पर ईएनटी को चुन सकते हैं. इसके लिए आपको फिर से पीजी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही रैंक और सीट की उपलब्धता के मुताबिक कॉलेज मिलता है. यहां से आप ईएनटी की पढ़ाई कर सकते हैं.


ये हैं स्पेशलाइज्ड कोर्स


आप इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है


एमएससी (मास्टर ऑफ साइंस) ओटोलरींगोलॉजी


एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) ओटोलरींगोलॉजी


एमएस (सर्जरी के मास्टर) ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी


एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) ईएनटी


डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) ईएनटी


एम.डी. (मास्टर ऑफ डॉक्टर) ओटोलरींगोलॉजी


एम.डी. (मास्टर ऑफ डॉक्टर) ईएनटी


कितनी होती है कमाई


कमाई इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कहां और किस पद पर काम कर रह हैं. अनुभव बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ती जाती है. इनकी एवरेज सैलरी शुरुआती दौर में महीने के 90 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकती है. बाद में महीने के 4 - 5 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. 


यह भी पढ़ें: MP पटवारी भर्ती पर लगी रोक, 9 हजार वैकैंसी अधर में 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI