How to Become IAS:12वीं क्लास पास करने के बाद आप भी सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे 12वीं पास करने के बाद आप सिविल सर्विस ज्वाइन कर सकते हैं. साथ ही आपको सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी किस तरह करनी होगी.


यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की एज लिमिट की बात करें तो वह 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा उम्र के कैंडिडेट एलिजिबल नहीं होंगे. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार 32 साल की उम्र तक 6 बार एग्जाम दे सकते हैं. वहीं OBC वर्ग के कैंडिडेट 35 साल की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते हैं. जबकि SC/ST कैटेगरी वाले कैंडिडेट 37 साल की उम्र तक प्रयास कर सकते हैं.


काम की टिप्स 



  • कैंडिडेट को यह पता होना चाहिए की यह राह चुनौतियों से भरी हुई है. लेकिन मेहनत करने के बाद आपकी राह अपने आप आसान हो जाएगी.

  • अच्छे से रिसर्च करे सिविल सर्विस के बारे में. अपनी डेली रूटीन की लाइफ को एक डिप्लोमेट की लाइफ की तरह जीने की कोशिश करें. कोई भी मौका न छोड़े आगे बढ़कर हर काम में हिस्सा लें.

  • यूपीएससी सिलेबस देखकर ही अपने ग्रेजुएशन में सब्जेक्ट को सेलेक्ट करें जैसे इतिहास, राजनीति आदि विषयों का चुनाव करें.

  • ऑप्शनल सब्जेक्ट भी ध्यान से सेलेक्ट करें अपने यूपीएससी मेन्स एग्जाम देने से पहले.

  • पब्लिक एड्मिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स यह सब्जेक्ट यूपीएससी के बहुत इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट में से एक हैं.

  • देश दुनिया में क्या हो रहा है यह जानने के लिए और अपने आप को अपडेट रखने के डेली अखबार पढ़ना होगा.

  • अपनी चाल-ढाल, बातचीत करने का तरीका बेहतर बनाना होगा जिससे की तीसरे राउंड जो कि इंटरव्यू राउंड है उसको पास कर सकें.

  • हर एक विषय के नोट्स बनाएं  और जो पुराने साल के पेपर हैं उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करें.


IAS ऑफिसर बनने का प्रोसीजर


ग्रेजुएशन होने के बाद एसपिरेंट को यूपीएससी सिविल सर्विस का फॉर्म भरना है. हर साल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम कंडक्ट करता है. पोर्टल पर एप्लिकेशन आते ही उसे सबमिट करें ध्यान रहे की समय ख़त्म होने से पहले भर दें.


पहले पार्ट के एग्जाम को यूपीएससी प्रीलिम्स कहते है इस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस सवाल आते हैं. इस एग्जाम के दो पेपर होते हैं पहला जनरल स्टडीज 1 का होता है दोनों पेपर 200 के होते हैं. CSAT को कौलिफाई करना पड़ता है और जेनरल स्टडीज 1 मेरिट रैंक के हिसाब से होता है. सभी एस्पिरेंट्स प्रीलिम्स सिलेबस अच्छे से देखकर उसके हिसाब से तैयारी करें.      


दूसरे पार्ट के एग्जाम को यूपीएससी मेंस कहते हैं. यह एग्जाम सिर्फ वही कैंडिडेट दे सकते हैं जिनका प्रीलिम्स क्लियर हो गया हो. नौ पेपर को मिलाकर के इस पेपर को बनाया जाता है जिनमें से दो ऑप्शनल होते हैं. यह पेपर टोटल 1750 मार्क्स का होता है. 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट की लिस्ट में से एक सब्जेक्ट चूज़ करना हैं. एस्पिरेंट्स को यूपीएससी मेंस का सिलेबस अच्छे से देखकर अपनी आगे की तैयारी करनी हैं.


तीसरे पार्ट में इंटरव्यू राउंड होगा उसके लिए आपको आपकी पर्सनैलिटी अच्छी करनी होगी अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाना होगा. जो कैंडिडेट तीनों राउंड को पास कर लेते हैं. उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) भेजा जाता है.  


यह भी पढ़ें- इस इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला के लिए रहती है मारामारी, सालों पहले तैयारी में लग जाते हैं स्टूडेंट, सैलरी जो करोड़ों में मिलती है


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI