How To Become A Radio Jockey: रेडियो जॉकी बनने के लिए कई तरह के गुणों की जरूरत होती है. इस क्षेत्र की पढ़ाई से ज्यादा अगर आपकी पर्सनेलिटी में कुछ खास गुण हों तो इस फील्ड के करियर के तौर पर चुन सकते हैं. आज के समय में युवाओं को रेडियो जॉकी किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं लगते. इसलिए अगर आपके अंदर भी अपनी आवाज के जादू से लोगों को बांध लेने की ताकत है और आप अपने आसपास हो रहे घटनाक्रम पर न केवल पैनी निगाह रखते हैं बल्कि उस पर अपने ऑथेंटिक विचार भी रख सकते हैं तो ये फील्ड आपके लिए है.
आप में होने चाहिए ये गुण
अगर आपकी पर्सनेलिटी प्लीजिंग है और आप श्रोताओं को अपनी आवाज से आकर्षित कर सकते हैं तो ये फील्ड आपके लिए है. ये केवल खबरें ही पब्लिक तक नहीं पहुंचाते बल्कि म्यूजिक से लोगों को एंटरटेन करते हैं, कॉमेंट्री करते हैं और कई बार बहुत सी फेमस पर्सनेलिटीज का इंटरव्यू भी लेते हैं. ये ऑडियंस को अपनी कहानियों से बांधकर रखते हैं या बीच-बीच में मूड रिफ्रेश करने वाली कॉमेंट्री करते रहते हैं.
एजुकेशन क्या चाहिए
अगर आप क्लियर हैं कि आपको इसी क्षेत्र में करियर बनाना है तो रेडियो जर्नलिज्म का कोर्स कर सकते हैं. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं किए छात्र जिनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स वगैरह किए जा सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद इस फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली जाती है. कई बार मास कॉम के कोर्स में इसे एंड में स्पेशलाइनजेशन के तौर पर भी चुना जा सकता है.
सैलरी कितनी है
सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, कब से काम कर रहे हैं और आपकी पब्लिक में डिमांड कैसी है. शुरुआती तौर पर महीने के 10,000 से 30,000 रुपये सैलरी तक पा सकते हैं. 3-4 साल के एक्सपीरियंस के बाद ये महीने के 1.5 लाख तक पहुंच सकती है.
इस जॉब के साथ ऑड वर्किंग आवर्स पर काम करने के लिए तैयार रहना होता है और आसपास हो रही हर घटना पर निगाह रखनी होती है. बोलने के साथ ही कैंडिडेट में लिखने की भी अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर आरजे अपनी स्क्रिप्ट खुद ही लिखते हैं. आवाज में मॉड्यूलेशन और सही उच्चारण भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI