How to become translator: नई भाषाएं सीखने का शौक है तो ट्रांसलेटर के तौर पर करियर बना सकते हैं. ये वे ट्रेन्ड प्रोफेशनल होते हैं जो एक भाषा में दी जानकारी या सूचनाओं को दूसरी भाषा में कनवर्ट करते हैं. इस चेंज के दौरान कंटेंट का मुख्य सार नहीं बदलता है. आज के समय में इस करियर ऑप्शन की बहुत डिमांड रहती है. ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में ट्रांसलेटर्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस फील्ड में करियर बनाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. एक फुल टाइम इंटरप्रेटर बनना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान.
दो भाषाओं का ज्ञान जरूरी
ट्रांसलेटर बनने के लिए कम से दो भाषाओं का ज्ञान जरूरी है. इसके लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. इसी तरह मास्टर्स कोर्स के लिए बैचलर्स की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए. जैसे बीए इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, बंगाली या हिंदी.
क्या पढ़ाई जरूरी है
ट्रांसलेटर बनन के लिए कैंडिडेट के पास ऊपर बताए गए विषयों में से किसी एक में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए. आप चाहें तो मास्टर्स भी कर सकते हैं. इसके साथ ही लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट जैसे टॉफेल, आईईएलटीएस आदि भी पास होने से फायदा मिलता है. बीए इन जमर्न ऑनर्स, जैपेनीज ऑनर्स, फ्रेंच ऑनर्स, इंग्लिश या हिंदी में डिग्री ले सकते हैं.
इसके अलावा एमए इन लिंग्विस्टिक्स, फ्रेंच ऑनर्स, रशियन ऑनर्स, जर्मन ऑनर्स, इटेलियन ऑनर्स जैसी डिग्री लेकर पीजी करने वाले कैंडिडेट्स को भी हाथों-हाथ लिया जाता है. ज्यादातर संस्थान प्रवेश के लि एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं.
ग्रोथ कैसी है
इस फील्ड में अच्छी ग्रोथ है. ज्यादा से ज्यादा विदेशी कंपनियां आज के समय में इंडिया आकर बिजनेस कर रही हैं. ऐसे में उन्हें ऐसे कैंडिडेट्स की जरूरत होती है जो उनकी भाषा को समझकर उसे ठीक तरह से इंडियन मार्केट तक पहुंचा सके. ये एक फास्ट ग्रोइंग सेक्टर है और यहां प्राइवेट के साथ ही गवर्नमेंट जॉब मिलने के चांस भी बढ़िया रहते हैं. एमाइटी यूनिवर्सिटी नोएडा, जेएनयू दिल्ली, एएमयू यूपी, डीयू वगैरह से कोर्स किया जा सकता है. सेलेक्ट होने पर साल के 3 से 5 लाख तक कमाए जा सकते हैं. ये एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साल के 8 लाख तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: IBPS में निकले 8 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI