NTA UGC NET Result December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज (17 जनवरी) यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के नतीजे जारी करेगी. यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आइए आपको इसकी प्रक्रिया बेहद आसान तरीके से समझाते हैं.
6 से 19 दिसंबर तक हुई थी परीक्षा
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की थी. इसके लिए पूरे देश के 292 शहरों में सेंटर बनाए गए थे, जिनमें 83 विषयों के एग्जाम हुए. इन परीक्षाओं में 9,45,918 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
कब जारी हुई थी आंसर की?
इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 3 जनवरी को जारी कर दी गई थी. साथ ही, कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल पर अपना फीडबैक देने के लिए 200 रुपये प्रति क्वेश्चन फीस देने के लिए कहा गया था. इसके अलावा आर्कियोलॉजी विषय की आंसर की 8 जनवरी को जारी की गई और ऑब्जेक्शन विंडो 10 जनवरी 2024 को बंद हो गई.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
आइए अब आपको अपना रिजल्ट चेक करने का तरीका बेहद आसान स्टेप्स में समझाते हैं.
- सबसे पहले आपको यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होमपेज पर मौजूद यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. यह लिंक आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें कैंडिडेट्स को अपनी डिटेल देनी होगी.
- डिटेल भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- आप भविष्य के लिए इस रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी संभालकर रख सकते हैं.
- इससे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट चेक करनी होगी.
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की तादाद घटाएगा कनाडा, जानें भारतीय छात्रों के पास क्या-क्या होंगे ऑप्शन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI