CAT 2023 Preparation Tips: देश के प्रतिष्ठित एमबीए इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली कैट परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं. एमबीए कोर्स में एडमिशन पाने के लिए ये प्रतियोगिता कठिन मानी जाती है. कुछ ही दिनों में इसका नोटिस जारी होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के अंत तक नोटिस रिलीज किया जा सकता है. इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – iimcat.ac.in. जानते हैं इस परीक्षा को पहली ही बार में क्रैक करने के लिए क्या करें.


जल्दी करें शुरुआत


अगर पहली ही बार में एग्जाम क्रैक कर लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि जल्दी शुरुआत कर दें. इसके लिए एक साल का समय कम से कम चाहिए होगा. इस समय में आप पूरा सिलेबस और सभी टॉपिक आराम से कवर कर पाएंगे. पहला स्टेप है जल्दी तैयारी और दूसरा स्टेप है टाइम-टेबल तैयार करना.


सिलेबस देखें और टाइम-टेबल बनाएं


सबसे पहले सिलेबस देखें और उसके मुताबिक अपने लिए टाइम टेबल बनाएं. किस एरिया में आपको ज्यादा समय लगेगा और कौन सा एरिया आप आसानी से तैयार कर सकते हैं इसके हिसाब से अपने लिए पढ़ाई का पूरा टाइम-टेबल सेट करें. कब तक सिलेबस खत्म कर लेना है, कितने दिन प्रैक्टिस के लिए बचाने हैं, रिवीजन कब होगा, ये और इस जैसी सभी चीजों का खाका पहले ही खींच लें.


स्टडी मैटीरियल कलेक्ट करें


सिलेबस देखने के बाद अपने लिए रिसर्च करके और चुनकर स्टडी मैटिरयल इकट्ठा करें. इसमें कंफ्यूज न हों और कंफ्यूजन बढ़े तो किसी सीनियर या टीचर से इस बारे में बात कर लें. बहुत सारा स्टडी मैटिरियल देखकर आप केवल परेशान होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि चुनिंदा किताबें, नोट्स, टेस्ट पेपर वगैरह ही खरीदें और केवल उनसे ही तैयारी करें.


खूब प्रैक्टिस करें


सफलता के लिए सबसे जरूरी है कि तैयारी होने के साथ-साथ प्रैक्टिस टेस्ट पेपर सॉल्व करते रहें. इससे आप जान पाएंगे कि कहां स्टैंड कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखें कि कम से कम 100 से 150 सेक्शन टेस्ट और 20 घंटे के कुल लेंथ मॉक, एग्जाम देने के पहले सॉल्व कर लें. पिछले सालों के क्वैश्चन पेपर भी जरूर देखें. कुल मिलाकर आप कोचिंग की सहायता से तैयारी करें या खुद से डिस्प्लिन, प्लानिंग, सही स्टडी मैटीरियल, टाइम-टेबल और प्रैक्टिस से ही सफलता पा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: UPPSC PCS मेन्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI