Better Rank in UPSC: यूपीएससी परीक्षा में बेहतर रैंक इस प्रकार करें हासिल
UPSC: यूपीएससी की पीरक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है.
![Better Rank in UPSC: यूपीएससी परीक्षा में बेहतर रैंक इस प्रकार करें हासिल How to get a better rank in UPSC exam, by IAS Chandrima Attri Better Rank in UPSC: यूपीएससी परीक्षा में बेहतर रैंक इस प्रकार करें हासिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/b1824a32f82efd1c4ac07230c905c5d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफल (Successful) होने के लिए बेहतर तैयारी के साथ-साथ अच्छी रणनीति की भी आवश्यकता होती है. यूपीएससी में बेहतर रैंक (Rank) लाने के लिए तैयारी किस प्रकार करें. यह जानते हैं चंद्रिमा अत्री (Chandrima Attri) से.
हरियाणा के पानीपत जिले (Panipat) की निवासी चंद्रिमा ने ग्रेजुएशन के बाद ही आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन उन्हें पहले तीन प्रयासों में असफलता हाथ लगी. जिसके के बाद भी वह निराश नहीं हुई और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहीं. वर्ष 2019 में उन्होंने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दी. इस बार उनका चयन आईएएस (IAS) के लिए हो गया. उन्हें ऑल इंडिया में 72वीं रैंक प्राप्त हुई.
चंद्रिमा द्वारा निबंध के पेपर में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया गया. जिसकी वजह से उन्हें अच्छी रैंक प्राप्त हुई. इस पेपर में अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिलता है. चंद्रिमा का कहना है कि सबसे पहले मिले समय को दो हिस्सों में बांट लें. जिसके बाद निबंध (Essay) के सबसे जरूरी पॉइंट्स को नोट कर लें. इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जितने तथ्यों को लेकर निबंध लिखेंगे उतने ही ज्यादा अंक आएंगे.
UPPCL Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन के लिए है आज अंतिम मौका, इस आसान तरीके से होगा चयन
कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं
चंद्रिमा अत्री का ये भी कहना है कि कड़ी मेहनत किए बिना यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता नहीं मिल सकती है. परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को निबंध लिखने के लिए टॉपिक (Topic) को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. किसी भी टॉपिक पर तथ्यों और बेहतर जानकारी के साथ अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
IAS Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)