कैसे मिलता है सैनिक स्कूल में एडमिशन, जानिए कब निकलता फॉर्म और कितनी लगती है फीस
सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बच्चे को एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिया जाता है. यह परीक्षा हर साल जनवरी के महीने में आयोजित होती है.
अपने बच्चे को हर इंसान देश के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहता है. लेकिन सभी की इतनी हैसियत नहीं होती कि वह लाखों करोड़ों रुपए फीस देकर अपने बच्चे को देश के उन टॉप स्कूलों में पढ़ा सके, जहां दुनिया की हर सुख सुविधा मौजूद है. हालांकि, ऐसे पेरेंट्स के पास एक ऑप्शन रहता है, जहां अगर वह अपने बच्चे का एडमिशन करा दें तो उनके बच्चे को भी उन टॉप स्कूल्स जैसी सुख सुविधाएं और शिक्षा मिलेगी जो उन हाई क्लास स्कूलों में मिलती हैं. यह ऑप्शन हैं देश के सैनिक स्कूल. भारत के सैनिक स्कूलों में इस तरह की शिक्षा, अनुशासन और ट्रेनिंग दी जाती है... वहां से पढ़कर निकलने वाला बच्चा जीवन में बढ़िया काम ही करता है.
कैसे मिलता है सैनिक स्कूल
सैनिक स्कूल में एडमिशन क्लास 6 और क्लास 9 में होता है. यानी अगर आप अपने बच्चे का सैनिक स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप या तो उसका एडमिशन छठवीं क्लास में कराएं या फिर नौवीं क्लास में. छठवीं क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं क्लास नाइन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 साल से 15 साल के बीच होनी चाहिए. इस स्कूल में एडमिशन कराने के लिए हर साल एक फॉर्म निकलता है... जिसे भरने के बाद आपके बच्चे को एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे पास करने के बाद ही उसका सैनिक स्कूल में एडमिशन होगा.
कब निकलता है सैनिक स्कूल का फॉर्म
साल 2023 की बात करें तो इस साल देश में सैनिक स्कूल के फॉर्म 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे. अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं तो इन तारीखों के बीच ही ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म जरूर भर दें. सबसे बड़ी बात की फॉर्म भरते समय पूरी सावधानी बरतें और ध्यान रखें कि कहीं भी कोई गलती ना होने पाए.
कैसे होता है एंट्रेंस टेस्ट
सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बच्चे को एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिया जाता है. यह परीक्षा हर साल जनवरी के महीने में आयोजित होती है.
ये भी पढ़ी: टॉप 100 में नहीं है यूपी की कोई भी स्टेट यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षा के मामले में खस्ता है उत्तर प्रदेश का हाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI