How to get good salary in first job: कोई भी फील्ड हो उसमें डिग्री लेना एक बात है और काम करना एक बात. चाहे बड़े से बड़े संस्थान से पढ़ाई की गई हो लेकिन बिना प्रैक्टिकल ट्रेनिंग या एक्सपीरियंस के किसी में भी वो बात नहीं आती जो एक कंपनी अपने इंप्लॉई में तलाशती है. यही वजह होती है कि पहली नौकरी में ज्यादातर जगहों पर अच्छा पैसा ऑफर नहीं होता. वजह साफ है कि कंपनी को लगता है कि अभी आप काम सीखेंगे और उसके बाद उनके काम के बनेंगे.
क्या है सॉल्यूशन
अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि कैसे पहली नौकरी में ही अच्छी कमाई की जाए तो कुछ टिप्स नोट कर लें. ये आपको काम शुरू होने से पहले ही बॉस का चहेता बना देंगे. इनमें से कुछ टिप्स आपके काम को निखारने के हैं और कुछ आपके व्यक्तित्व को. इनकी मदद से अगर आप कम पैसे में ज्वॉइन करते हैं तो भी जल्दी ही अच्छी सैलरी पर पहुंच जाएंगे. नोट कर लें काम के टिप्स
इंटर्नशिप करें एक्सपीरियंस लें
किसी भी फील्ड में काम करने से पहले उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज ले लेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा. किताबें पढ़कर डिग्री लेकर काम करने जाना और काम सीखकर काम करने जाना और बात होती है. जब आपको काम आता होगा तो आप अपने मन के पैसों पर ज्वॉइन कर सकते हैं. जाहिर है जब आप काम कर चुके होंगे तो आपको अपनी फील्ड के चैलेंज और उनसे निपटने के तरीके भी पता होंगे. इनसे भी फायदा मिलेगा.
डिप्लोमा या सर्टिफिकेट से बनेगी बात
मुख्य डिग्री लेने के बाद अगर आपके क्षेत्र में कोई संबंधित डिग्री या डिप्लोमा किया जा सकता है जो आपके सीवी में न केवल वैल्यू एडिशन करे बल्कि आपको अच्छी सैलरी के लिए योग्य भी बनाए तो इसे जरूर कर लें. पढ़ाई में थोड़ा और वक्त खर्च करें और संबंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या ऑनलाइन कोर्स जरूर करें.
अनुभव इकट्ठा करें
काम करने का अनुभव अलग होता है और जो काम कर चुके हैं उनके अनुभव से सीखना अलग. उनके जितना अनुभव पाने में आप सालों क समय नहीं लगा सकते इसलिए बेहतर होगा कि कुछ अपने एक्सपीरियंस से सीखें और कुछ सीनियर्स के. अपनी फील्ड के धुरंधरों से मिलें, उनकी राय लें, समस्याओं का समाधान जानें और खुद को प्रवीण बनाएं.
संबंधित काम भी सीख सकते हैं
आप किसी एक फील्ड में स्पेशियलाइजेशन करते हैं ये ठीक है लेकिन अगर आपके काम में कुछ और जरूरी तत्व हैं और वे बहुत तकनीकी नहीं हैं तो उन्हें भी सीखने की कोशिश करें. ऐसे में अगर कभी जरूरत पड़े तो आप मदद कर सकें. ऐसे सभी फील्ड्स में माहिर लोगों को कंपनियां हाथों-हाथ लेती हैं जो काम अटकने पर संजीविनी साबित होते हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
ऊपर बताए गई टिप्स के अलावा अपने व्यवहार में भी कुछ बातों का ध्यान रखें. कम बोलें, काम ज्यादा करें, ऑफिस पॉलिटिक्स से पूरी तरह बचें. समय से आएं, समय से जाएं और काम पर फोकस करें. अपने एरिया के रिसर्च आदि पर नजर रखें और अप टू डेट रहें. नयी चीजें सीखते रहें और रोज कुछ नया करने की कोशिश करें. ये चीजें जल्दी प्रमोशन दिलाती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है सीबीएसई ओपेन बुक एग्जाम, इससे स्टूडेंट्स को फायदा होगा या नुकसान?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI