Sarkari Naukri Tips: किसी भी सेक्टर में जब जॉब की बात आती है तो सरकारी नौकरियों को एक अलग ही महत्व की दृष्टि से देखा जाता है. आज भी कैंडिडेट्स का सपना होता है कि कोई भी सरकारी नौकरी मिल जाए ताकी बाकी की जिंदगी सेट हो जाए. हालांकि नौकरी को लेकर सबका नजरिया अलग होता है पर जिन्हें गवर्नमेंट जॉब में रुचि होती है, वे किसी भी हाल में इसे पाना चाहते हैं. अगर आप भी इसी कैटेगरी में आते हैं तो ये कुछ टिप्स आपको सरकारी नौकरी पाने में मदद करेंगे.


जल्दी करें शुरुआत


सरकारी नौकरी पाने का पहला चरण ये है कि आप सबसे पहले ये तय करें कि किस सेक्टर में जाना चाहते हैं फिर उसके लिए तैयारी समय से शुरू कर दें. अपना एरिया तय करने के बाद देखें कि सेलेक्शन कैसे होता है और उसके लिए किस तरह की पढ़ाई की जरूरत पड़ेगी. बेसिक प्लान बनाने के बाद तैयारी के लिए आगे बढ़ें.


क्लियर होना जरूरी है


सरकारी नौकरी का एरिया बहुत बड़ा है. सबसे पहले अपना क्षेत्र तय करें और फिर उसके हिसाब से तैयारी शुरू करें. ये काम जल्दी ही करने लगें ताकि बाद में दिक्कत न हो. इसके लिए स्टडी मैटीरियल इकट्ठा करें, प्लान करें और टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई करें.


एक्सपर्ट की मदद लें


बहुत से संस्थान और बहुत सी वेबसाइट्स हैं जो खासकर गवर्नमेंट जॉब पाने में कैंडिडेट्स की मदद करती हैं. इसके लिए विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, क्या है लास्ट डेट, क्या है एलिजबिलिटी वगैरह ये आपको एक ही जगह पर पता चल जाता है. इनकी सहायता लें और तय करें कि आपको किस दिशा में अपनी तैयारी बढ़ानी है.


स्टडी प्लान तैयार करें


अपनी फील्ड तय करने के बाद स्टडी प्लान बनाएं और सही किताबों के साथ टाइम-टेबल बनाकर तैयारी शुरू कर दें. जमकर तैयारी करें क्योंकि ज्यादातर सरकारी नौकिरियां प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही कैंडिडेट्स को सेलेक्ट करती हैं. साथ में आपकी नौकरी की जरूरत के मुताबिक दूसरे स्किल्स जैसे टाइपिंग, शॉर्ट हैंड, कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी, इंग्लिश और हिंदी पर अच्छी पकड़ आदि के लिए भी प्रिपरेशन शुरू कर दें.


खूब मॉक टेस्ट दें


तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाए और परीक्षा तारीख पास आ जाए तो खूब मॉक टेस्ट दें. इससे आपकी प्रैक्टिस होगी और आपको अपनी कमियां भी पता चलेंगी. इन्हें समय रहते दूर करें और पूरे कांफिडेंस के साथ एग्जाम दें. सिलेसबस, एग्जाम पैटर्न वगैरह ठीक से पता कर लें ताकि तैयारी सही दिशा में आगे बढ़े. 


यह भी पढ़ें: SECL ने अप्रेंटिस के 1400 पद पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI