ED Jobs: कैसे मिलती है ईडी में नौकरी, कौन सी परीक्षा करनी होती है पास?
ED Officer: इंफोर्समेंट डारेक्ट्रेट में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको ये परीक्षा पास करनी होगी. सेलेक्शन के बाद सैलरी क्या मिलती है, प्रमोशन किस प्रकार होता है? जानते हैं.
How to become an AEO: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से अचानक ईडी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. हर कोई इसकी कार्य-प्रणाली के बारे में बात कर रहा है. ऐसे में अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि ईडी यानी इंफोर्समेंट ड्रायरेक्ट्रेट या प्रवर्तन निदेशालय में नौकरी कैसे मिलती है तो हम इस सवाल का जवाब देते हैं. यहां जानिए असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर पद पर कैंडिडेट्स का चयन कैसे होता है.
क्या काम करते हैं
इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट जिसे ईडी के नाम से जानते हैं, में ये ग्रुप बी पोजीशन होती है. ये दो तरह के क्राइम के खिलाफ काम करते हैं. एक फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 (FEMA) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट,, 2002 (PMLA). ये देखते हैं कि देश में मनी लॉन्ड्रिंग न हो और इस पर नजर भी रखते हैं.
पास करनी होती है ये परीक्षा
ईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करनी होती है. इस एग्जाम के माध्यम से आप असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर चयनित हो सकते हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का आयोजन करता है. ये टू टियर एग्जाम होता है और पहला चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स ही दूसरे चरण में जाते हैं. फाइनल सेलेक्शन के लिए बढ़िया स्कोर और हाय रैंक होनी चाहिए.
कितनी मिलती है सैलरी, कैसे होता है प्रमोशन
इन्हें पे लेवल 7 के हिसाब से सैलरी मिलती है. इसके मुताबिक ये महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक कमा सकते हैं. ज्वॉइनिंग के तीन साल के अंदर असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर के तौर पर प्रमोशन हो जाता है. आठ से नौ साल में पहले दो प्रमोशन हो सकते हैं.
कुल मिलाकर ये इंफोर्समेंट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ईडी, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ ईडी, ज्वॉइंट डायरेक्टर ऑफ ईडी, एडिशनल डायरेक्टर ऑफ ईडी और स्पेशल डायरेक्टर इन ईडी के पद पर प्रमोशन पाते हैं.
कौन भर सकता है फॉर्म
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए या ये कहें कि एसएससी सीजीएल के माध्यम से आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. किसी भी विषय से ग्रेजुएट कैंडिडेट जिन्होंने मिनिमम मार्क्स पाए हों, वे आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DTU में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चल रही है भर्ती, ये योग्यता हो तो करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI