आज 70 हजार युवाओं को मिले अपॉइंटमेंट लेटर... जानिए ये नौकरियां कैसे मिल रही हैं?
PM Modi Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने रोजगार मेला के तहत आज फिर से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया का हिस्सा कैसे बनते हैं और क्या प्रोसेस फॉलो करना होता है? जानें.
PM Modi Rojgar Mela 2023 Registration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत आज फिर से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऐसा किया. इसके पहले भी कई बार लगभग इसी संख्या में कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. इन्हें देखकर सवाल उठता है कि ये नौकरियां पाने का तरीका क्या है, इनके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होता है और कौन इनके लिए पात्र है. जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब.
दस लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
देश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए ये स्कीम निकाली गई है. इसके तहत दस लाख के करीब नौकरियां दी जाएंगी. पहले कैम्पेन से लेकर अभी तक कई बार कई चरणों में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. इसके तहत सेंट्रल और स्टेट मिनिस्ट्री के 38 विभागों में नौकरियां मिलेंगी.
इस वेबसाइट से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए pmrpy.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां जाकर पीएम रोजगार मेला के अंतर्गत क्लिक करें और जिस विभाग के लिए आपको फॉर्म भरना है, उसके लिए अप्लाई करें. मोटे तौर पर कहें तो विभिन्न विभागों के अंतर्गत निकलने वाली वैकेंसी के ही नियुक्ति पत्र इसके अंतर्गत बांटे जाते हैं. इसमें रेलवे से लेकर, फोर्स तक की नौकरी शामिल है.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इनके लिए इस साल के अंत तक यानी साल 2023 के अंत तक आवेदन किया जा सकता है. ये एक नेशनल लेवल का रिक्रूटमेंट है जो गवर्नमेंट स्कीम के तहत आता है. इसके अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र बल अधिकारी, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, लोअर-डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, उच्च अधिकारियों के निजी सहायक, आयकर निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ आदि पद पर कैंडिडेट्स का चुनाव होगा.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
आवेदन का भारतीय नागरिक होना जरूरी है, जिसकी उम्र 18 से 29 साल के बीच हो. मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जिस विभाग में चयन का जो तरीका है उसे पास करने के बाद ही सेलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें: यहां 9 हजार से ज्यादा पद पर निकली हैं सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI