(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Make-up करना पसंद है तो इसे ऐसे बनाएं कमाई का जरिया... ये हैं वो तरीकें, जिनसे आने लगेगी मोटी इनकम
Career As A Make-Up Artist: मेकअप करना पसंद है और इसे करियर के तौर पर चुनना चाहते हैं तो कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर इस क्षेत्र में एंट्री कर सकते हैं.
How To Become A Make-Up Artist: कई लोगों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. अगर उन्हें थोड़ा सा गाइडेंस मिल जाए तो वे इस क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी होते हैं जो इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और शौक से बढ़कर वे इसे कमाई के जरिये में बदलना चाहते हैं. अगर आपको भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाने में रुचि है तो जानिए कैसे कर सकते हैं इस फील्ड में एंट्री.
फेमस मेकअप व्लॉगर्स को देखें
अगर आपको इस क्षेत्र में रुचि है और थोड़े से मार्गदर्शन का इंतजार हैं तो ऑनलाइन ट्यूटोरियल आपके लिए ये काम कर सकते हैं. बहुत से फेमस व्लॉगर मेकअप की एबीसीडी से लेकर प्रोफेशनल मेकअप तक अपने इन वीडियोज में सिखाते हैं. यहां से आप फ्री में और अपनी सुविधा के अनुसार गाइडेंस पा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इन-पर्सन ट्रेनिंग की बात ही और होती है. बेसिक जानकारी इकट्ठी करने के बाद उसे अप्लाई जरूर करें.
प्रैक्टिस से बनेगी बात
केवल वीडियो देखने से कुछ नहीं होगा. मेकअप को अपने और अपने दोस्तों या परिवार के लोगों पर अप्लाई करें. हो सकता है आप अपना मेकअप बहुत अच्छे से करती हों लेकिन जब दूसरों की बात आएगी तो आपकी मोटर स्किल और कोऑर्डिनेशन मैनेज न कर पाएं. इसके साथ ही हर एज ग्रुप, स्किन कलर, फेस शेप के लोगों का मेकअप करें ताकि हर तरह के क्लाइंट को डील कर सकें.
नये ट्रेंड्स पर रखें नजर
मेकअप ट्रेंड आए दिन बदलते रहते हैं. आपको लेटेस्ट ट्रेंड पता होने चाहिए. आजकल सेलिब्रेटी कैसा मेकअप करते हैं और करंट ब्यूटी ट्रेंड क्या है आपको सब पता होना चाहिए. इसके लिए मैगजीन, ब्लॉग से लेकर फिल्में और प्ले देखें और नोट करें कि फेस मेकअप में आजकल क्या ट्रेंड चल रहा है.
एजुकेशन भी ले सकती हैं
इस क्षेत्र की खासियत है कि यहां बिना औपचारिक शिक्षा के भी आ सकते हैं लेकिन शिक्षा लेने से आपको इस कांपटीटिव फील्ड में सरवाइव करने का मौका मिलेगा. इस फील्ड में अभी डिग्री कोर्स नहीं हैं पर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं. कई सारे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियां एकेडमी चलाती हैं जहां मेकअप आर्टिस्ट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. आप वहां से ट्रेनिंग लेकर और प्रैक्टिकली काम करके इस फील्ड में एक्सेल कर सकती हैं.
इंटर्नशिप कर सकते हैं
अपने एरिया के टॉप मेकअप आर्टिस्ट के बारे में पता करें और उनके अंडर इंटर्नशिप लेने की कोशिश करें. आप उनके साथ कुछ घंटों में ही इतना कुछ सीख सकते हैं जितना आप किसी और माध्यम से नहीं सीख सकते.
अपने काम का ट्रैक रखें और जिनका भी मेकअप करें उनकी फोटोग्राफ लेकर अपने पोर्टफोलियो में लगाएं. आप अपने वीडियोज बनाकर भी उनके माध्यम से खुद को प्रमोट कर सकती हैं. बिफोर, आफ्टर फोटोज के साथ आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपना क्लाइंटेज बना सकती हैं.
जरूरी बातें
- इस फील्ड के कोर्स में इनरोल कराने के लिए ज्यादातर दसवीं या बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. टॉप मेकअप इंस्टीट्यट्स में बिना किसी नॉलेज के भी एडमिशन मिल सकता है.
- यहां मिलने वाली सैलरी का फिक्स अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन ये क्षेत्र दिन पर दिन ग्रो कर रहा है और यहां अपार संभावनाएं हैं. शुरुआत में महीने के 15 हजार से लेकर नामी मेकअप आर्टिस्ट बनने पर महीने के पांच लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. ये आपके एरिया, क्लांट और आपकी स्किल्स पर डिपेंड करता है.
- मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको कलर मिक्सिंग का सेंस, क्रिएटिविटी, स्किन केयर, स्किन एलर्जी, मेकअप प्रोडक्ट में होने वाले केमिकल आदि की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपकी विजुअलाइजेशन पावर और क्लाइंट के साथ अच्छे से कम्यूनिकेशन करने की स्किल भी बढ़िया होनी चाहिए.
- मेकअप ट्रेंड जानने कि लिए सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो कर सकते हैं - किम्बर्ली बासो, बिली ब्रासफील्ड, बॉबी ब्राउन, ब्यू नेल्सन, जूली सैन ऑगस्टाइन, लोरा अलानालो.
यह भी पढ़ें: 20 घंटे काम और 8 लाख की इनकम, ऐसे करें कमाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI