How to make career in astrophysics: अगर स्पेस आपको हमेशा आकर्षित और हैरान करता है तो इसके भेदों को सुलझाने और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं की स्टडी करने के लिए इस फील्‍ड में करियर बना सकते हैं. स्टार कैसे बनते हैं, कैसे खत्म होते हैं, प्लेनेट्स की उम्र क्या है, इनके पीछे का विज्ञान क्या है और ये किस प्रकार काम करता है, ये और ऐसे बहुत से क्षेत्रों के बारे में जानकारी आपको एस्ट्रोफिजिक्स के अंतर्गत दी जाती है. ये एक ऐसा क्षेत्र है जो हमेशा ग्रो करता है. इसमें कभी डाउनफाल नहीं आता और न ही नौकरियों में कटौती होती है. दूसरे सेक्टर्स की तुलना में इसमें तेजी से ग्रोथ हो रही है और आगे भी और अच्छी ग्रोथ के चांस हैं.


यहां से कर सकते हैं पढ़ाई


एस्ट्रोफिजिक्स में आप अपनी च्वॉइस के मुताबिक सर्टिफिकेट, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं. हायर स्टडीज के लिए जरूरी है कि बेसिक लेवल पर इसी विषय से पढ़ाई की गई हो. एंट्री की बात करें तो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से बारहवीं करने वाले कैंडिडेट्स इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.


इस कोर्स के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई, सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली, लोयोला कॉलेज, चेन्नई जैसी जगहों पर एडमिशन लिया जा सकता है. इन कोर्सेस में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस बेस पर होता है. कुछ कॉमन एग्जाम जिन्हें पास करने के बाद एडमिशन मिल सकता है, इस प्रकार हैं – बीआईटीएसएटी, आईआईटी जेईई, आईयूसीएए, एनसीआरए आदि.


कितनी मिलती है सैलरी


इन कोर्सेस को करने के बाद बढ़िया सैलरी की नौकरी मिलती है. एवरेज सैलरी की बात करें तो एस्ट्रोफिजिक्स कोर्स करने के बाद महीने के 45 हजार से लेकर 1.5 लाख तक की नौकरी आसानी से पायी जा सकती है. बाद में ये महीने के 4-5 लाख तक भी पहुंच सकती है.


यहां से कर सकते हैं कोर्स


इन जगहों से बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी लेवल के कोर्स किए जा सकते हैं. आईआईटी इंदौर, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, एमाइटी यूनिवर्सिटी, वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू आदि.


इन जगहों पर इन पद पर कर सकते हैं काम


कोर्स करने के बाद एस्ट्रोफिजिसिस्ट, साइंस टीचर, लेक्चरर, ऑब्जर्वेशनल एस्ट्रोनॉमर, टेक्निशियन, स्पेस साइंटिस्ट जैसे कई पद पर काम कर सकते हैं.


इस फील्ड के टॉप रिक्रूटर हैं – टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, पुणे, नैनीताल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बैंगलोर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, आईआईएसईआर पुणे आदि. 


यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पद पर चल रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI