Career As Data Analytics: डेटा एनालिटिक्स के रूप में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यहां दी जानकारी आपके काम आ सकती है. आजकल बहुत सी टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स डेटा साइंस में कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स और डिग्री  कोर्स ऑफर करते हैं. इस कोर्स को अकेले यानी सिंगल कोर्स के तौर पर तो चुना ही जा सकता है साथ ही इसे बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा साइंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग आदि के अंतर्गत भी पढ़ा जा सकता है. शुरुआत सर्टिफिकेट कोर्स से की जा सकती है. इसके बाद आप जॉब में रहते हुए भी कई ऑनलाइन कोर्स किए जा सकते हैं.


कौन है पात्र


इन कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी  बिजनेस, इंजीनियरिंग, साइंस या स्टैटिस्टिक्स में बैचलर की डिग्री ली हो. कैंडिडेट्स को मैथ्स और स्टैट्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों और उनसे मैथ्स, स्टैट्स या कंप्यूटर साइंस एक विषय के तौर पर पढ़े हों.


किन पद पर होता है चयन


सफलतापूर्वक कोर्स करने के बाद कैंडिडेट का चुनाव डेटा साइंटिस्ट, डेटा आर्किटेक्ट्स, स्टैटिस्टिशयन, डेटा इंजीनियर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियर, डीप लर्निंग इंजीनियर आदि कई पद पर हो सकता है.


इस कोर्स के तहत आपको डेटा साइंस, डेटा विजुअलाइजेशन, प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग, मैथ्स वगैरह पढ़ाई जाती है.


कितनी मिलती है सैलरी


सैलरी मुख्य तौर पर आपके अनुभव, कोर्स, काबलियित कंपनी वगैरह पर निर्भर करती है पर मोटे तौर पर एक अच्छी जगह काम करने पर कैंडिडेट को साल के 7 से 10 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है. ये भी जान लें कि डेटा साइंस में कई टेक्नोलॉजी जैसी एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डीप लर्निंग वगैरह भी शामिल हैं.


क्या है स्कोप


एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्तमान में करीब 97 हजार डेटा साइंटिस्ट के पद खाली हैं क्योंकि सही कैंडिडेट्स उपलब्ध नहीं हैं. ये शब्द टेक्नोलॉजी की दुनिया का नया बज वर्ल्ड है और आने वाले दिनों में इनकी डिमांड बहुत बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. आने वाले समय में इनकी जरूरत ई-कॉमर्स, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंस, हेल्थ केयर, ट्रांसपोर्ट आदि फील्ड्स में पड़ेगी.


कौन हैं बड़े रिक्रूटर


कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स को इन कंपनियों में नौकरी मिल सकती है – अमेजन, लिंक्डइन, आईबीएम, वॉलमार्ट, सिग्मॉएड, फ्लिपकार्ट, मैट लैब्स, कोचर, फ्रैक्टल एनालिटिक्स वगैरह.


यह भी पढ़ें: इंटर के बाद करें ये पांच कोर्स, होगा फायदा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI