How to make career in digital marketing: डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो पहले इसक बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में बड़ी संख्या में लोग डिजिटल मार्केटिंग चुनते हैं. इसमें पिछले दिनों काफी ग्रोथ देखी गई और आगे आने वाले समय में भी इसमें अच्छी ग्रोथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इंटरनेट आज घर-घर में यहां तक गांवों में भी पहुंच गया है. इसलिए लोग इस माध्यम का प्रयोग करने लगे हैं. जानते हैं कैस करें इस फील्ड में एंट्री.


सबसे पहले चेक करें ये प्वॉइंट


इस फील्ड में आने के लिए आपके अंदर कुछ खास गुण होने चाहिए. केवल पैसा और ग्रोथ देकर यहां आने का निर्णय न लें. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आपमें क्रिएटिविटी और इनोवेशन का होना बहुत जरूरी है. दूसरों से अलग हटकर सोचने की क्षमता और कुछ ऐसा बनाने की क्वालिटी जो पहले न देखी गई हो, जरूरी है.


आपके अंदर एनालिटिकल स्किल्स भी होनी चाहिए और हमेशा सीखने के लिए तैयार रहने वाली पर्सनेलिटी. ये सब क्वालिटी होने पर ही इस फील्ड में आएं.


इन स्टेप्स की सहायता से आगे बढ़ें



  • इस फील्ड में एंट्री करने के लिए आप पहले संबंधित एरिया में कोर्स कर लें. कोर्स चुनते समय ध्यान दें कि इसमें एसईआ, एसईएम, वेबसाइट मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एनालिटिक्स, पेड मार्केटिंग, पीपीसी वगैरह सिखाया जाए.

  • ये डोमेन या एरिया बहुत बड़ा है. इस फील्ड में आने का निर्णय करने बाद अपना विशेष एरिया चुनें जैसे एसईओ एक्सपर्ट, कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, पीपीसी एक्सपर्ट. जब तय कर लें तो उसी में एक्सेल करने की कोशिश करें.

  • गूगल में बहुत से सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध हैं. अगर आप किसी संस्थान से कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो यहां से भी कोर्स कर सकते हैं. कुछ संस्थानों के नाम हैं आईआईएम, अहमदाबाद, बैंग्लोर, लखनऊ, निफ्ट कोलकाता, आईएसबी हैदराबाद, एआईएमए नई दिल्ली. कोर्स अप्रूव्ड हों ये देख लें.

  • यूजी कोर्स तीन साल का, पीजी कोर्स एक से दो साल का और सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने का हो सकता है.

  • कोर्स खत्म होने के बाद इंटर्नशिप करें और एक्सपीरियंस इकट्ठा करें. इसके बाद अपने सोशल मीडिया पेज या वेबसाइट से अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस बनाएं. इसमें अपना काम शोकेस करें.

  • कंसल्टेंट के तौर पर काम करना चाहते हैं या जॉब करन चाहते हैं ये आपकी च्वॉइस है. नौकरी के लिए सबसे पहले एक बढ़िया रिज्यूम तैयार करें और अच्छी कंपनियों में अप्लाई करें.

  • सेलेक्ट होने पर आप साल के 5 से 30 लाख तक कमा सकते हैं. ये उम्र, अनुभव और जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं, उस पर निर्भर करता है. आप चाहें तो अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आज से शुरू होंगे नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI