How to make career in social work: समाज की भलाई और जरूरतमंद लोगों के लिए काम करना अच्छा लगता है तो इसे करियर में भी बदल सकते हैं. इससे आपकी रुचि भी बनी रहेगी और उसी क्षेत्र में नौकरी भी मिल जाएगी. ऐसा करने के लिए आप सोशल वर्क में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री ले सकते हैं और प्रोफेशनल के तौर पर इस क्षेत्र में एंट्री कर सकते हैं. ये लोग समाज के वंचित लोगों या समुदायों की समस्या को समझते हैं और उसे सुलझाने के लिए हर संभव मदद करते हैं. ये समाज की बेसिक और कॉम्प्लेक्स दोनों तरह की जरूरतें पूरा करने के लिए अपना योगदान देते हैं. जानते हैं इस फील्ड में करियर कैसे बनाया जा सकता है.
ये डिग्री ले सकते हैं
इस फील्ड में आने के लिए कैंडिडेट सोशल वर्क में बैचलर या मास्टर की डिग्री ले सकते हैं. बैचलर्स इन सोशल वर्क यानी बीए या एमए या मास्टर्स इन सोशल वर्क की डिग्री लेकर काम शुरू किया जा सकता है. इस क्षेत्र में जाने से पहले देख लें कि आपके अंदर करुणा, दया, सहयोग, समस्याओं को सुलझाने का जज्बा जैसे तमाम गुण हों. इस फील्ड में लड़के और लड़कियां दोनों समान रूप से करियर बनाते हैं.
यहां करना पड़ता है काम
सोशल वर्कर के तौर पर आपको ऑफिस वर्क जैसा काम नहीं करना होता और ये सामान्य तौर पर ऑफिस में बैठकर काम करते भी नहीं. इन्हें अलग-अलग ग्रुप और कम्यूनिटी के साथ जुड़ना होता है. इसके तहत ये हॉस्पिटल, क्लीनिक, एनजीओ, डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ओल्डएज होम, हेल्थकेयर फैसिलिटीज, एजुकेशन सेक्टर वगैरह के साथ जुड़कर काम करते हैं.
कैसे होता है सेलेक्शन
कैंडिडेट्स को एडमिशन देने का अलग-अलग यूनिवर्सिटी का अलग-अलग तरीका होता पर मुख्य तौर पर इनका सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही उपलब्ध सीटों के आधार पर एडमिशन मिलता है. कोर्स पूरा करने के बाद ये चाइल्ड एंड फैमिली सोशल वर्कर, स्कूल सोशल वर्कर, हेल्थकेयर सोशल वर्कर, मेंटल हेल्थ एंड सब्सटेंस सोशल वर्कर में से किसी भी फील्ड को चुन सकते हैं.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
मास्टर इन सोशल वर्क और बैचलर इन सोशल वर्क जैसे कोर्स करने के लिए एएमयू, जेएमआई, इग्नू, डीयू, एमईटी, सीयूईई, केयूसीईटी जैसे बहुत से इंस्टीट्यूट्स से कोर्स किया जा सकता है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 के लिए आज खुलेगी करेक्शन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI