How To Make A Good Resume: नौकरी पाने का पहला चरण है रिज्यूम. जब आप अपना रिज्यूम या सीवी किसी संस्थान में देते हैं, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया आरंभ होती है. यहीं से आपका इम्प्रेशन बनना शुरू हो जाता है. कई बार रिज्यूम इतना प्रभावशाली होता है कि कंपनी से इंटरव्यू की कॉल जरूर आती है और कई बार यहीं से बात बिगड़ जाती है और आगे बढ़ती ही नहीं. यूं तो नौकरी मिलना या न मिलना बहुत से कारकों पर निर्भर करता है लेकिन एक अच्छा रिज्यूम इसकी पहली सीढ़ी जरूर है. आइये जानते हैं कैसे एक इफेक्टिव रिज्यूम बनाया जा सकता है.


हर नौकरी के लिए एक ही सीवी न हो


हम में से बहुत लोग ये गलती करते हैं कि एक सीवी बना लेते हैं पर और कहीं भी जॉब निकले उसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं. ये तरीका गलत है. हर कंपनी की जरूरत में कुछ न कुछ फर्क तो जरूर होता है. बेहतर होगा आप अपना सीवी खासकर उसका ऑब्जेक्टिव या वर्क एक्सपीरियंस उस कंपनी के हिसाब से बनाएं जहां आप अप्लाई करने वाले हैं. आपका ऑब्जेक्टिव ऐसा होना चाहिए कि पढ़ने के बाद सामने वाले को आगे पढ़ने की रुचि हो और वह पन्ने पलटे. पहला इम्प्रेशन ही ऐसा न डालें कि कोई आगे बढ़े ही न.


सच बोलें और हॉबीज को लेकर सजग रहें


रिज्यूम में केवल नौकरी पाने के लालच में ऐसी बातें या ऐसे एक्सपीरियंस वगैरह न लिख दें जिन पर बात करने पर आपकी सच्चाई सामने आ जाए. बेहतर होगा आप जो हैं, वही दिखाएं. झूठ न लिखें और न ही बड़ी-बड़ी बातें करें.


इसी तरह हॉबीज के नाम पर भी कुछ भी न लिख दें. इस बात के लिए तैयार रहें कि आप जो भी हॉबी लिखेंगे उस पर आगे बात हो सकती है और आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं होगा तो इम्प्रेशन खराब हो जाएगा. इसलिए जो सच है वही लिखें और किसी खास क्षेत्र में रुचि नहीं है तो कुछ न लिखें.


भाषा बहुत सजावटी न हो


रिज्यूम जितना सिंपल हो और एक नजर में आपकी सारी काबलियत बता दे वही बेहतर प्रभाव डालता है. ऐसी छोटी-छोटी और गैरजरूरी बातें न लिखें जो केवल सीवी के पेज बढ़ाएं. अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर न पेश करें और रिज्यूम का फांट बहुत सोच-समझकर चुनें. बहुत सजावटी या रंगीन या इटेलिक या ऐसे फांट जो पढ़ने में ही न आएं, उन्हें न चुनें. सीवी में जबरदस्ती की कलात्मकता न दिखाते हुए उसे सिंपल रखें और टू द प्वॉइंट बात करें. आपकी भाषा भी सजावटी या घुमावदार न हो इस बात का खास ख्याल रखें.


यह भी पढ़ें: IIT Delhi में नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI