Notes From Newspaper For UPSC Current Affairs: यूपीएससी परीक्षा के लिए समाचार पत्र पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपीएससी प्रीलिम्स पाठ्यक्रम और मुख्य पाठ्यक्रम में बहुत से सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें आपने अखबारों (Newspapers) में देखा होता है. इस परीक्षा के लिए अखबारों से नोट्स (Notes) बनाएं जा सकते हैं. नोट्स बनाने के तरीका जानने के लिए ध्यान से इस लेख को पढ़े.​ ​

यूपीएससी के लिए समाचार पत्रों से प्रभावी नोट्स ऐसे बनाएं
अभ्यर्थी (Applicant) का पहला प्रयास संपादकीय, रक्षा समाचार, अर्थव्यवस्था, संवैधानिक संशोधन, पर्यावरण, सरकारी विधेयक और योजनाओं, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, सामाजिक मुद्दों, अदालती फैसलों आदि को कवर करने का होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी किसी भी स्थिति में राजनीतिक समाचार, सेलिब्रिटी से संबंधित समाचार, हाइपरलोकल समाचार, और  खेल समाचार को भी जरुर पढ़े. अभ्यर्थी को इन सभी टॉपिक्स पर अपने शब्दों में नोट्स बना लेने चाहिए. इसके साथ ही महत्वपूर्ण कीवर्ड (Keyword) को हाइलाइट कर लेना चाहिए. इसके अलावा उन सामाजिक मुद्दों और चुनौतियों को नोट करने की आदत डालें जिनका हमारा समाज सामना कर रहा है.


IPS Success Story: काम के साथ-साथ लुक्स के लिए मशहूर हैं ये आईपीएस


नोट्स बनाने में न करें देरी 
प्रारंभिक परीक्षा में समसामयिकी (करेंट अफेयर्स) से सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू में भी कई करंट मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. संपादकीय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनमें विभिन्न विषयों पर राय और विश्लेषण होते हैं. संपादकीय में पक्षपातपूर्ण राय हो सकती है. लेकिन एक यूपीएससी उम्मीदवार के रूप में, उस व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि वह विषय के लिए और विषय के विरुद्ध दोनों बिंदुओं की पहचान करे. जानकरी एकत्र कर नोट्स बनाने में देरी न करें.  


CISF Recruitment 2022: 12 वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI