Bank of India से लेकर IDBI और Central Bank तक में निकली हैं नौकरियां, ये प्रिपरेशन टिप्स करवा सकती हैं आपका सेलेक्शन
Bank Jobs 2023: आईडीबीई से लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तक कई बैंकों में नौकरी निकली है. एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो सेलेक्शन होने की संभावना बढ़ जाएगी.
Bank Job Preparation Tips: बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के 500 पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होग जिसका आयोजन 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम में थोड़ा ही वक्त बाकी है लेकिन इस बचे वक्त को भी अच्छे से प्लान करके इस्तेमाल करेंगे तो सेलेक्शन की संभावना बढ़ जाएगी. इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 147 मैनेजर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इसी तरह आईडीबीआई बैंक में 114 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है. बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 एक्वीजिशन अधिकारी के पद पर आवेदन मांगे गए हैं. जानते हैं मोटे तौर पर बैंक में निकले इन पद के लिए तैयारी कैसे कर सकते हैं.
अगर कर रहे हैं शुरुआत
जिन परीक्षाओं की तारीख आने में कम समय बाकी है उनके लिए तैयारी अंतिम चरण में होगी वरना जिनमें अभी समया बाकी है उनके लिए सबसे पहले ये काम करें. सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस देख लें और ये जान लें कि किस सेक्शन से कितने प्रश्न आ रहे हैं. आपकी किस सेक्शन की तैयारी कैसी है और किसमें आपको कम और किसमें ज्यादा तैयारी की जरूरत है. इसी हिसाब से अपना शेड्यूल बनाएं.
फ्री मॉक टेस्ट और क्विज सॉल्व करें
बैंक के एसओ, पीओ, मैनेजर आदि बहुत से पद के लिए कई वेबसाइट्स पर मॉक टेस्ट दिए होते हैं. इन्हें हल करें. इससे आपको आपकी तैयारी की वास्तविक स्थिति पता चलेगी और स्पीड से लेकर एक्योरेसी तक का ज्ञान होगा. जहां सुधार की जरूरत हो वहां ज्यादा मेहनत करें और एक बैलेंस्ड अपरोच के साथ तैयारी को आगे बढ़ाएं. इसी तरह नेट पर अलग-अलग पद के लिए क्विज भी दी होती है. इसे भी सॉल्व कर सकते हैं. इसमें टाइमर भी सेट होता है यानी आपको सीमित समय के अंदर ही क्विज हल करनी होती है.
टेस्ट सीरीज ज्वॉइन कर सकते हैं
कई वेबसाइट पर टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की जा सकती है. यहां आप बार-बार टेस्ट देकर अपनी तैयारी परख सकते हैं और इन सीरीज के अंतर्गत आपकी कॉपियां चेक होकर स्कोर भी बताया जाता है. इससे आपके पास सुधार का पूरा मौका रहता है. पिछले साल के क्वैश्चन पेपर देखें और पेपर पैटर्न के बारे में पता करें. अलग-अलग टॉपिक के लिए समय डिवाइड करें और उसी हिसाब से तैयारी करें. बचे दिनों को टाइम-टेबल में जरूर बांट लें वरना टाइम वेस्ट होता है.
यह भी पढ़ें: एग्जाम प्रेशर में बच्ची ने दी जान, पैरेंट्स ऐसे करें अपने बच्चों की हेल्प
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI