SSC CHSL Tier 1 Exam 2023 Preparation Tips: एसएससी सीएचएसएल एग्जाम का पहला चरण यानी टियर वन अगस्त महीने में आयोजित होगा. परीक्षा की तारीख पास आ गई है और अब तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है, अब वे अपनी तैयारी के अंतिम चरण में होंगे. टियर वन एग्जाम 2 से 17 अगस्त 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी लाखों कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


कांपटीशन तगड़ा है


क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में से ये एक बड़ी परीक्षा है. कमीशन हर साल कुछ हजार वैकेंसी जारी करता है जिनके लिए लाखों की तादाद में आवेदन आते हैं. इस परीक्षा के सारे चरण पास करने के बाद गवर्नमेंट के बहुत से विभागों में लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि पद पर भर्ती होती है.


कैसे करें इस समय तैयारी


इस समय तैयारी करने का बेस्ट तरीका है जरूरी टॉपिक रिवाइज करना. पिछले साल के क्वैश्चन पेपर लें और खूब मॉक टेस्ट दें. देखें कि आप किस एरिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और किसमें सुधार की जरूरत है. वीक एरिया आइडेंटिफाई करें और इन्हें मजबूत बनाएं.


टाइम मैनेजमेंट पर दें ध्यान


ये समय टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करने का है. इस समय आप स्पीड पर ध्यान दें और ये देखें कि पेपर समय पर पूरा हो रहा है या नहीं. जवाब आने पर भी अगर पेपर समय से पूरा नहीं हो पाया तो बेकार है. इसलिए टाइम मैनेजमेंट और एक्योरेसी बहुत जरूरी है. बिलकुल एग्जाम वाले माहौल में परीक्षा दें और पेपर चेक भी करें.


हर सेक्शन के लिए बनाएं अलग स्ट्रेटजी


इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल इंटेलीजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सवाल आते हैं. देख लें कि आपको किस सेक्शन में ज्यादा मेहनत की जरूरत है उस पर ज्यादा फोकस करें. टाइम-टेबल बनाकर पढें और उस पर स्टिक रहें. रिवीज पर भी पूरा ध्यान दें और इस समय कुछ भी नया शुरू न करें. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra में आज से शुरू होंगे NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI