इस प्लान के साथ करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, जिसे सेकेंड डिविजन की उम्मीद है वो भी फर्स्ट डिविजन होंगे पास
Board Exam Preparation Tips: कुछ ही समय में सेंट्रल बोर्ड से लेकर कई स्टेट बोर्ड्स तक की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. जानिए इस बचे हुए समय में कैसे करें एग्जाम की तैयारी.
Board Exam Last Minute Preparation Tips: सीबीएसई बोर्ड से लेकर यूपी बोर्ड तक, जल्द ही इस साल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. बिहार बोर्ड के एग्जाम पहले ही शुरू हो चुके हैं. इस अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए क्या करें और कैसे प्रिपरेशन करें कि अच्छे से अच्छा स्कोर कर सकें, आइये जानते हैं. कई बार एग्जाम पास आने पर छात्र नर्वस होने लगते हैं और स्ट्रेस लेने लगते हैं, इनसे बचने के लिए कुछ तरीके अपनाएं जा सकते हैं.
सबसे पहले टाइम-टेबल सेट कर लें
परीक्षा के बचे हुए दिन में तैयारी प्रभावी तरीके से कैसे करें इसके लिए जरूरी है कि आपके मन में किसी प्रकार का कंफ्यूजन न हो. पहले किस विषय का पेपर है, उसकी तैयारी आपकी कैसी है, किन पेपरों के बीच में कितना गैप मिल रहा है, कुल कितने दिन परीक्षा के लिए बाकी हैं, इनके मुताबिक एक मोटा खांका खींच लें कि आपको किस विषय के लिए कितना समय और कैसे निकालना है. अब उसी के हिसाब से तैयारी शुरू करें.
कोचिंग वगैरह के चक्कर में अब न पड़ें
इस बचे हुए समय को पूरी तरह सेल्फ स्टडी पर लगाएं. कोचिंग जाने या किसी और तरीके से पढ़ाई करने का समय अब नहीं रह गया है. इससे आपकी तैयारी कम होगी और समय ज्यादा बर्बाद होगा. जो कुछ भी कोचिंग में पुराने दिनों पढ़ाया गया है और जो नोट्स आपके पास हों, केवल उन्हें ही दोहराएं. आने-जाने में और तैयार होने में समय वेस्ट न करें.
स्पीड पर दें ध्यान, प्रैक्टिस पेपर करें सॉल्व
इस बचे समय में कुछ भी नया शुरू नहीं किया जा सकता. बेहतर होगा जो आता है उसे ही रिवाइज करें और अच्छे से पक्का कर लें. अपनी स्पीड पर फोकस करें और सैम्पल पेपर सॉल्व करके ये देखें कि आप समय से पेपर खत्म कर पा रहे हैं या नहीं. टाइम मैनेजमेंट सीखना भी अहम है. जिन एरिया में अधिक समय लग रहा हो या जहां ज्यादा फंस रहे हों, उन पर खास ध्यान दें.
फॉर्मूला और इक्वेशन की बना लें चिट
जो जरूरी फॉर्मूले, इक्वेशन, नंबर वगैरह आपको याद न हो रहे हों या जिन्हें बार-बार भूल जा रहे हों, उनकी चिट बनाकर अपनी टेबल के सामने या ऐसी जगहों पर चिपका लें कि आते-जाते आपकी नजर उन पर पड़े. इससे वे बार-बार आपकी नजरों के सामने रहेंगे और आपको याद करने में आसानी होगी.
स्ट्रेस केवल काम बिगाड़ेगा
जो तैयारी हो चुकी है उसे ही पक्का करें. नये टॉपिक्स न चुनें और न ही किसी से तैयारी के बारे में डिस्कस करके अपना स्ट्रेस बढ़ाएं. स्ट्रेस फ्री रहें और ब्रेक ले-लेकर पढ़ें. इससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा और याद की चीजें याद रहेंगी. हेल्दी और हल्का खाएं और थोड़ी एक्सरसाइज जरूर करें. तनाव न लें और खुद पर भरोसा रखें तभी एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: LIC ADO परीक्षा स्थगित, पढ़ें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI