कुछ लोग डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस, आईएएस बनना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोगों का सपना एसएससी स्टेनोग्राफर बनने का होता है, जिसके लिए वे बहुत मेहनत करते है. एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि अभ्यर्थियों की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए. वहीं टाइपिंग के साथ शोर्ट हैण्ड का भी ज्ञान बहुत जरूरी होगा, बिना शोर्ट हैण्ड के कोई स्टेनो नहीं बन सकता है. आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर बनना चाहते है तो यहां जानिए कैसे करें तैयारी. 


एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. लेकिन इस पद के लिए वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है, जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पढाई कर रखी है. एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के लिए अभ्यर्थियों को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में शॉर्टहैंड आना चाहिए, जिसके लिए अभ्यर्थी की इंग्लिश स्पीड ऐसी होनी चाहिए कि, वह कम से कम 1 मिनट में 80 वर्ड लिख सकें और हिंदी शोर्टहैण्ड (Short-hand) स्पीड के मुताबिक भी अभ्यर्थी को 1 मिनट  में कम से कम 80 शब्दों को लिखना का अभ्यास हो.


आयु सीमा 
स्टेनोग्राफर में दो ग्रेड होते हैं ग्रेड सी और ग्रेड डी. इसलिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी आवश्यक है, वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के अभ्यर्थियीं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. 


एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी की सैलरी


पे स्केल- 9300 रुपये- से 34800 रुपये तक 


एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी की सैलरी
पे स्केल- 5200/ रुपये- 20200 से  रुपये तक 


ये भी पढ़ें-


​एसएससी की इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे मैट्रिक पास अभ्यर्थी, ऐसे करना होगा आवेदन


​ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की​​ तारीखें जारी, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI