How To Write Essay Effectively In Exams: परीक्षा किसी भी बोर्ड की हो, निबंध लेखन लगभग सभी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कई विषयों में तो निबंध काफी ज्यादा अंकों का होता है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर मोटे अंक पक्के हो जाते हैं. आज हम जानेंगे कि निबंध लेखन में किन बातों का ध्यान रखकर अच्छे अंक पाये जा सकते हैं
इंट्रोडक्शन, बॉडी औऱ कॉनक्लूजन –
एक अच्छे निबंध के तीन भाग होते हैं, ऐस्से लिखते समय तीनों का ध्यान रखें और तीनों ही भागों को शामिल करें. सबसे पहले छोटा लेकिन चुस्त परिचय दें. यह इतना प्रभावशाली होना चाहिये कि शिक्षक को पूरा निबंध पढ़ने का प्रलोभन हो जाये. इसके बाद मुख्य बातो पर आयें. इसमें जो भी फैक्ट्स औऱ फिगर्स आपके पास अपनी बात के सपोर्ट में हों, वे जरूर लिखें. एक निबंध की बॉडी लगभग 2 या 3 पैराग्राफ की होनी चाहिए जहां आपको कुछ उदाहरणों के साथ निबंध के फॉर और अगेंस्ट में लिखना होगा. अंत में निष्कर्ष पर पहुंचे. अपनी बात को किसी न किसी अंत तक जरूर ले जायें, बीच में अधूरा न छोड़ें.
कोट्स से करें आरंभ और अंत –
किसी भी निबंध को प्रभावशाली बनाने के लिये जरूरी है कि शुरुआत और अंत किसी खास उद्धरण से करें पर ध्यान रहे की वो विषय से संबंधित ही हो. अपनी बात को साफ तरीके से कहें और पक्ष या विपक्ष दोनों को बराबर महत्व दें. अंत तक आते-आते अपने पक्ष को जोरदारी से रखें. केवल पेज भरने के लिये कुछ भी न लिखें और बीच-बीच में हेडिंग, सबहेडिंग, लाइन चेंज, कोट्स, पैरा चेंज आदि करते चलें. पूरा पन्ना जब ऊपर से नीचे तक एक जैसी राइटिंग से भरा होता है तो देखने में भद्दा लगता है.
इनका भी रखें ख्याल –
इस बारे में बात करते हुए बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल की हिंदी टीचर, अर्पणा टंडन कहती हैं कि, ऐस्से राइटिंग मुख्यता लेखन कौशल परखने की प्रक्रिया है और एक अच्छी ऐस्से राइटिंग के लिये जरूरी है कि आपका शब्दकोष तगड़ा हो. बार-बार एक ही शब्द का प्रयोग न करें न ही एक ही बात बार-बार दोहरायें. समानार्थक शब्द और पैराफ्रेमिंग पर काम करें औऱ यह करने के लिये अभ्यास बहुत जरूरी है. अगर कुछ बहुत जरूरी हो तो उसे अंडरलाइन कर दें ताकि शिक्षक की नजर से छूटे न. इन बातों का ध्यान रखकर आप ऐस्से राइटिंग में पूरे अंक पा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI