UPPCS Pre Exam 2020 Update: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020, यूपी एसीएफ एवं आरएफओ 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को प्रस्तावित है. परन्तु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही 30 जून तक के लिए सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दी है जिसके कारण यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पर शंका की तलवार पहले से ही लटक रही थी. इसी दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के कारण रेल मंत्रालय ने भी देश में रेलों के परिचालन पर 30 जून तक के लिए रोक लगा दी. जिससे सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा -2020 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2020 के निर्धारित समय पर आयोजन होने में शंका और प्रबल हो गई है.
यहीं नहीं इसके पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 जून 2020 हो गई है. ऐसे में आवेदन प्रक्रिया 4 जून को ख़त्म होने के बाद एडमिट कार्ड जारी करना तथा परीक्षा केन्द्रों पर कापियों को पहुंचाना आदि कार्यों को करना निश्चित रूप से बहुत कठिन होगा वह भी जब यातायत के साधनों का परिचालन सुचारू रूप से न हो रहा है.
उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर अब यह शंका प्रबल होती जा रही है कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 अपनी प्रस्तावित तिथि पर हो पाएगी. हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा तिथि के बारे में कोई आधिकारिक सूचना निर्गत नहीं की है.
आपको बतादें कि इस बार सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) में रिक्तियों की संख्या 200 है. वहीँ नोटिफिकेशन में ACF/RFO के पदों की संख्या जारी नहीं की गई है. यह संख्या बाद में घोषित की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI