नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स एचपी बोर्ड की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाकर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल देख सकते हैं. कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा मार्च 2020 के महीने में आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी और 20 मार्च, 2020 को समाप्त होगी. कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च, 2020 से शुरू होगी और 28 मार्च, 2020 को समाप्त होगी. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप HPBOSE की आधिकारिक साइट के माध्यम से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download HP Board Date Sheet 2020: एचपी बोर्ड डेट शीट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार एचपी बोर्ड डेट शीट 2020 लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.
भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें
बोर्ड परीक्षा 2020 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवार HPBOSE की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम की डेट में अगर आप कोई बदलाव कराना चाहता है तो HPBOSE की आधिकारिक ईमेल आईडी conductlhpbose@gmail.com पर 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपना सुझाव भेज सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI