हिमाचल प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने बिना परीक्षा के कक्षा 10 के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 2021 एकेडमिक ईयर के लिए परीक्षा के बिना कक्षा 10 के लगभग 1.5 लाख छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.


प्री-बोर्ड व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा प्रमोट


बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को प्री-बोर्ड और पहली और दूसरे टर्म एग्जामिनेशन के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करेगा.गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में कक्षा 10 HP बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार‘मार्किंग क्राइटेरिया’ बोर्ड द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा इसी के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाएगा.


12वीं की परीक्षा पर कोई फैसला होना बाकी है


शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर 10वीं के 116915 छात्रों को राहत दी जाएगी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय होना बाकी है, कक्षा 12वीं की हिमाचल बोर्ड परीक्षा के कोर्स ऑफ एक्शन पर चर्चा के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी. पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल, 2021 को शुरू होने वाली थीं.


इन बोर्ड्स ने भी की है 10वीं की परीक्षा रद्द


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ही 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने वाला अकेला बोर्ड नहीं है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE), काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने पहले ही 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु सहित कई राज्य बोर्डों ने 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का निर्णय अभी भी लंबित है. देश भर कोरना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रवेश परीक्षाओं को भी संबंधित बोर्डों द्वारा स्थगित या रद्द कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


IGNOU ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई


RBI Recruitment 2021: आज जारी हो सकता है ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI