हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा, "महामारी की स्थिति को ध्यान रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित करने का फैसला लिया गया है." उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी को स्कूलों में फैलने से रोकने के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में नॉन बोर्ड परीक्षाओं के बारे में उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल 2021 से आयोजित कराई जा सकती हैं. परीक्षाओं के दौरान सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि एचपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू कराई जाएंगी. यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड़ में करवाई जाएंगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड {HPBOSE} जल्द ही इन परीक्षाओं की डेटशीट अर्थात {परीक्षा टाइम टेबल} जारी करेगा. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल 2021 के बीच कराई जाएंगी. इस साल परीक्षाओं का प्रश्न पत्र स्कूलों द्वारा तैयार किया जाएगा, लेकिन परीक्षा राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित तारीखों पर ही होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI