HP Board Results 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज दोपहर में कक्षा 12 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. प्रकाश कुमार ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ इस साल की परीक्षा में टॉप किया है. इनके बाद आर्ट्स फील्ड की श्रुति कश्यप हैं 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ और तीसरे नंबर पर हैं कॉमर्स स्ट्रीम की मेघा गुप्ता 97 प्रतिशत के साथ. इस साल का कुल पासिंग प्रतिशत रहा 76.07. एचपीबीओएसई परीक्षा परिणाम के टॉपर्स की सूची देने के पहले हम आपसे साझा करते हैं इस साल की परीक्षा के कुछ आंकड़ें. इस साल कुल 43410 छात्रों ने यह परीक्षा दी और उनका पासिंग परसनटेज़ रहा 72.4 प्रतिशत. वहीं अगर छात्राओं की बात करें तो कुल 42898 छात्राओं ने इस साल परीक्षा दी जिनका पासिंग परसनेटेज़ गया 79.75 प्रतिशत. जैसा कि हम देख सकते हैं इस बार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत लड़कों से कही ऊपर रहा. अगर इस साल के कुल फेल स्टूडेंट्स की संख्या पूछें तो इस साल कुल 11017 स्टूडेंट्स परीक्षा पास नहीं कर पाए. ये स्टूडेंट्स बाद में कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

टॉपर्स की सूची –

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के इस साल के बारहवीं के परिणामों में इन स्टूडेंट्स ने टॉप किया.

इस साल के साइंस के टॉपर –

रैंक टॉपर का नाम प्रतिशत
रैंक 01 प्रकाश कुमार 99.40%
रैंक 02 शुभम जायसवाल 99.20 %
रैंक 03 तनीशा 99%
रैंक 04 अभिनव करमानी 98.80%
रैंक 05 अंकुश शर्मा, ईवा शर्मा, प्रियल सूद 98.60%

इस साल के आर्ट्स के टॉपर –

रैंक टॉपर का नाम प्रतिशत
रैंक 01 श्रुति कश्यप 98.2 %
रैंक 02 सुशांत चौहान 97.8 %
रैंक 03 आंचल, अमृतांशु 97.2 %
रैंक 04 प्राची शर्मा 96.8%
रैंक 05 जागृति धीमन, श्रेया, भावना वर्मा 96.6 %

इस साल के कॉमर्स के टॉपर –

रैंक टॉपर का नाम प्रतिशत
रैंक 01 मेघा गुप्ता 97.60%
रैंक 02 अंबिका विक्रम 96.80 %
रैंक 03 कनिका शर्मा, कृतिका, सलोनी जोशी, अनामिका, सिमरन, निकिता शर्मा 97 %
रैंक 04 आंचल, प्रियंका कुमारी, प्राची ठाकुर 96.40 %
रैंक 05 नैंसी वर्मा

96.20 %

 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI