HP SET Admit Card 2020 released: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग {HPPSC} ने राज्य पात्रता परीक्षा { HP State Eligibility Test} 2019 का एडमिट कार्ड आज 11 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया है. एचपी एसईटी 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आयोग की फिशियल साईट पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2019 { HP State Eligibility Test -HP SET 2019}  के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया था वे आयोग की फिशियल साईट पर उपलब्ध लिकं पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  इसके लिए स्टूडेंट्स को स्वयं का नाम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. जिसे मांगे गए कॉलम में भरना होगा. उएसके बाद लॉग इन करना होगा.


HP SET Admit Card डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 


हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2019 को आयोजित करने के प्रदेश के 15 शहरों में के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 22 नवंबर को प्रदेश में बनाये गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए कोई निगेटिव मंकिंग नहीं है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में कंडक्ट होगी. पहली पाली सुबह 10.30 बजे से साढ़े 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगी. इस परीक्षा का पहला पेपर फर्स्ट शिफ्ट में और दूसरा पेपर सेकेंड शिफ्ट में होगा. एचपी सेट- 2019 परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें.




परीक्षा केंद्र के शहर : HP SET 2019 की परीक्षा के लिए निम्नलिखित शहरों में परीक्षा सेंटर बनाये गए हैं.




  1. Shimla,

  2. Sunni,

  3. Solan,

  4. Mandi,

  5. Sunder Nagar,

  6. Balh,

  7. Dharamshala,

  8. Kangra,

  9. Palampur,

  10. Nahan,

  11. Una,

  12. Kullu,

  13. Hamirpur,

  14. Bilaspur

  15. Chamba


नोट: कैंडिडेट्स उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी होगी जो परीक्षा केंद्र उनके एडमिट कार्ड में मेंशन किया गया है. किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र बदला नहीं जायेगा.


HP SET 2019 Admit Card की नोटिस के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI