HP SET 2020 Answer Key Released: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचपी एसईटी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो एचपीपीएससी की इस परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – hppsc.hp.gov.in.


आपकी जानकारी के लिए बता दें यह स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 22 नवंबर 2020 को आयोजित हुआ था, जिसकी आंसर की आज रिलीज हुई हैं. हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2020 की जारी की गई आंसरकीज पर जो कैंडिडेट्स आपत्ति करना चाहते हैं, वे 04 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं. इसके बाद ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होंगे. ये ऑबेजेक्शंस दोनों पेपरों, पेपर वन और पेपर टू के लिए किए जा सकते हैं. नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके कैंडिडेट आंसरकी डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर की – 




  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hppsc.hp.gov.in.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो HP SET Answer Key 2020.

  • यह लिंक दो नामों से होगा. पेपर वन लिंक और पेपर टू लिंक.

  • इन लिंक्स पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जहां कैंडिडेट आंसर्स चेक कर सकते हैं.

  • इस पेज को डाउनलोड कर लें और कैंडिडेट चाहें तो भविष्य के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


एचपी सीईटी 2020 परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स कम से कम 40 परसेंट स्कोर करें और आरक्षित श्रेणी के कम से कम 35 प्रतिशत. केवल वे टॉप 6 प्रतिशत कैंडिडेट्स जो एचपी एसईटी परीक्षा का निर्धारित कट-ऑफ पास कर लेते हैं उन्हें ही एचपी एसईटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


एचपी एसईटी परीक्षा एक एलिजबिलिटी टेस्ट है जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. विस्तार से जानकारी के लिए एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


SSC CGL 2018 Exam: स्किल टेस्ट के लिए सेंटर चेंज करने की विंडो खुली, ssc.nic.in पर करें बदलाव


IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट तेजस्वी ने दूसरी कोशिश में पास की UPSC परीक्षा, बनीं टॉपर I पढ़ें उनके टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI