हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 10 वीं क्लास की फाइनल परीक्षा को रद्द कर दिया है. 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का अब एकेडेमिक ईयर के दौरान आयोजित की गई फर्स्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट एग्जाम की परफॉरमेंस के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. बता दें कि बोर्ड के अधिकारियों और शिक्षकों की मौजूदगी में एक वर्चुअल बैठक में मूल्यांकन क्राइटेरिया को लेकर चर्चा की गई है.

ओपन स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मूल्यांकन क्राइटेरिया की घोषणा होना बाकी
आधिकारिक बयान के मुताबिक, 10वीं क्लास के फाइनल रिजल्ट की गणना फर्स्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री-बोर्ड और इंटरनल असेसमेंट एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी. इसी बेस पर स्टूडेंट्स को अलगी क्लास में प्रमोट किया जाएगा. हालांकि, ओपन स्कूल के छात्रों के लिए, मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की जानी अभी बाकी है.

कोरोनां संक्रमण के चलते 10की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की स्थगित की गई
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को कैंसिल और 12 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया था. HPBOSE कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होनी थी. राज्य बोर्ड द्वारा जारी की गई तारीखों के अनुसार, कक्षा 10 की नियमित और SOS परीक्षाएं 13 अप्रैल से 28 अप्रैल और कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई के बीच होने वाली थीं.  HPBOSE परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने का निर्णय परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की भीड़-भाड़ से बचने और COVID-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए किया गया है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बिना कोचिंग के घर से तैयारी करके सर्जना ने पास की UPSC परीक्षा, जानिए कैसे


IAS Success Story: एक छोटे से गांव से निकले किसान के बेटे ने UPSC परीक्षा में किया टॉप, जानें उनका सफर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI