HPBOSE Board Exams 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड {HPBOSE} ने शैक्षिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं की डिटेल्स डेटशीट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं और +2 की सभी नियमित / कम्पार्टमेन्ट/ श्रेणी सुधार / अतिरिक्त विषय और सभी राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं का टाईम-टेबल शामिल है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी विषयवार परीक्षा तिथियों की डेटशीट के मुताबिक़ दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षायें 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. जहां मैट्रिक की परीक्षा 26 अप्रैल 2021 को खत्म होगी वहीं प्लस टू की परीक्षा 10 तक चलेगी. डेटशीट के मुताबिक़ मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 8.45 से दोपहर 12.00 बजे तक और +2 {12वीं} की परीक्षाएं दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी.
हिमाचल बोर्ड 10 वीं डेटशीट 2021 पीडीएफ - डायरेक्ट लिंक
हिमाचल बोर्ड 12 वीं डेटशीट 2021 पीडीएफ -डायरेक्ट लिंक
इस तारीख तक होगा हिमाचल प्रदेश बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम
बोर्ड के मुताबिक़ कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 26 मार्च से 8 अप्रैल 2021 के बीच में आयोजित किये जायेंगें. वहीं 12वीं के प्रैक्टिकल 24 मार्च से 8 अप्रैल तक होंगें. बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पीडीएफ फाइल में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कोविड-19 महामारी के चलते हिमचल प्रदेश बोर्ड ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की है. इसका आयोजन 30 फीसदी कम सिलेबस के आधार पर किया जाएगा. इस साल परीक्षाओं का प्रश्न-पत्र स्कूलों द्वारा तैयार किया जाएगा.
मिडिल स्कूल {8वीं} की परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित,
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के साथ ही साथ मिडिल (8वीं) स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए भी परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स मिडिल स्कूल के लिए अपने परीक्षा फॉर्म भरें हैं वे भी 8वीं की डेट शीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट जाकर एचपी बोर्ड मिडिल स्कूल डेटशीट 2021 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
एचपी बोर्ड मिडिल स्कूल डेटशीट 2021 पीडीएफ डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI