HPBOSE क्लास 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऑनलाइन करें चेक
Himachal Pradesh Board Of School Education ने क्लास 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. यहां पढ़ें विस्तार से.
![HPBOSE क्लास 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऑनलाइन करें चेक HPBOSE Class 10th & 12th Compartment Exam 2020 Schedule Released Check Online HPBOSE क्लास 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऑनलाइन करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPBOSE Compartment Exam 2020 Schedule Released: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट रिलीज कर दी है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस में दी डेटशीट के अनुसार एचपीबीओएसई क्लास दस की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 सितंबर से 19 सितंबर 2020 के मध्य कंडक्ट कराई जाएगी. जबकि क्लास बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 सितंबर से 21 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी. परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में होंगी. अगर बात करें प्रैक्टिकल एग्जाम की तो क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम 23 सितंबर 2020 से और क्लास 10 के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 सितंबर 2020 से आयोजित होंगे. बाकी विस्तार में डेटशीट देखने या किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – hpbose.org.
एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट एग्जाम –
एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट एग्जाम सुबह की शिफ्ट में 8.45 से 12 के बीच आयोजित होगा और सेकेंड शिफ्ट में 1.45 दोपहर से 5 बजे शाम तक आयोजित होगा. वे कैंडिडेट जो कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले हैं, उनसे अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट विजिट करके एग्जाम शेड्यूल चेक कर लें.
परीक्षा देते समय स्टूडेंट्स को पूरे समय मास्क लगाकर रखना होगा. परीक्षा शुरू होने के कम से कम आधे घंटे पहले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पहुंच जाना होगा. स्टूडेंट्स को अंदर प्रवेश तभी मिलेगा जब उनके पास हैंड सैनिटाइजर होगा. यही नहीं एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 आयोजित होने के दौरान सभी तरह की सेफ्टी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग मुख्य है. ताजा जानकारियों के लिए समय समय पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. यहीं से आपको लेटेस्ट अपडेट्स पता चलते रहेंगे.
असम बोर्ड क्लास 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रीचेकिंग रिजल्ट हुआ घोषित
AIIMS Result 2020: ऐम्स पीजी, एमएससी, बीएससी, पीएचडी आदि विभिन्न रिजल्ट घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)