HPBOSE क्लास 10वीं का री-इवैल्युएशन परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
Himachal Pradesh Board Of Secondary Education ने क्लास दसवीं का री-इवैल्युएशन परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक.
HPBOSE Class 10th Re-evaluation Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने क्लास दसवीं के लिए हुई री-इवैल्युएशन परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है – hpbose.org. पिछले कई सालों से रिजल्ट का प्रतिशत नीचे गिरने के बाद अंततः इस साल ऊपर की ओर उठा है. साल 2016 से इस परीक्षा का रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा था लेकिन इस साल करीब 68.11 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.
एक लाख से ऊपर स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा –
इस साल एचपीबीओएसई क्लास दसवीं की री-इवैल्युएशन परीक्षा करीब 1,04,323 स्टूडेंट्स ने दी थी. इनमें से 70,571 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास कर लिया है. अब करीब 5,617 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा, जो परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं. यही नहीं लगभग 27,197 स्टूडेंट्स फेल भी हो गए हैं. वे स्टूडेंट्स जिन्हें लग रहा था कि उनकी आंसरशीट में कोई गलती हो गयी है या उन्हें उनकी मेहनत के मुताबिक अंक नहीं मिले हैं, ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, जिसका रिजल्ट आज घोषित हुआ है. इसी प्रकार क्लास 12 का री-इवैल्युएशन परीक्षा 2020 का रिजल्ट पिछले महीने घोषित हो गया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
री-इवैल्युएशन परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
वहां ऊपर की तरफ ‘Result’ नाम का कॉलम दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.
इस नये पेज पर री-इवैल्युएशन परीक्षा 2020 रिजल्ट नाम के कॉलम पर क्लिक करें.
अब अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
AIAPGET 2020 परीक्षा तिथि हुई घोषित, डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर Gujarat CET 2020 एडमिट कार्ड कल होंगे रिलीज, इस वेबसाइट से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI