HPBOSE Result 2020: कांगड़ा की तनु कुमारी बनी टॉपर, यहां देखें बाकी आंकड़े
Himachal Pradesh Board Of Secondary Education ने आज क्लास 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस साल का कुल पास प्रतिशत पिछले सालों की तुलना में बढ़ा है.
HPBOSE Class 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज शाम 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.32 प्रतिशत बढ़ा है. इस साल का कुल पास प्रतिशत साल 2016 के बाद बढ़ा है जोकि 68.11 प्रतिशत रहा.
इसके साथ ही कांगड़ा जिले की तनु कुमारी ने 98.71 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. तनु ने 700 में से 691 अंक हासिल किये. तनु ईशान पब्लिक स्कूल, समलौटी की स्टूडेंट हैं. दूसरे स्थान पर हमीरपुर के क्षितिज शर्मा 98.57 अंकों के साथ रहे. इन्होंने 700 में से कुल 690 अंक अर्जित किये. क्षितिज न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर के छात्र हैं. तीसरे स्थान पर एक साथ तीन स्टूडेंट रहे, जिनके बिलकुल एक समान अंक आये. इनका नाम है - वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा. तीनों के ही 98.43 प्रतिशत अंक हैं और इन्होंने 700 में से 689 अंक पाये हैं.
एचपीबीओएसई परीक्षा के कुछ आंकड़े –
इस साल एचपीबीओएसई दसवीं की परीक्षा में कुल 37 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनायी है और करीब 70 हजार स्टूडेंट्स पास हुये हैं. बाकी 2020 परीक्षा के दसवीं के आंकड़े इस प्रकार हैं –
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या - 104323
परीक्षा में अनुपस्थित कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 703
कुल पास स्टूडेंट्स की संख्या – 70571
कुल छात्रों की संख्या – 53526
कुल छात्राओं की संख्या – 50094
कुल पास छात्रों की संख्या – 34760
कुल पास छात्राओं की संख्या – 35811
कुल फेल स्टूडेंट्स की संख्या – 27197
कंपार्टमेंट लाने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 5617
कुल पास प्रतिशत – 68.11
पिछले साल का कुल पास प्रतिशत – 60.79
मेरिट लिस्ट में शामिल कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 37
मेरिट लिस्ट में कुल छात्रों की संख्या – 13
मेरिट लिस्ट में कुल छात्राओं की संख्या - 23
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI