HPBOSE 10th Result 2020 To Be Declared Today: जहां बाकी सारे बोर्ड एग्जाम्स किसी न किसी तरह से कोविड -19 से प्रभावित हुये थे, वहीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि इनकी परीक्षायें लॉकडाउन के पहले ही संपन्न हो गयी थी. HP बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 19 मार्च 2020 के मध्य आयोजित हो गयी थी. 22 मार्च को पहला लॉकडाउन लगने के पहले ही सेकेंडरी कक्षा की परीक्षायें खत्म हो चुकी थी.


अधिकारियों के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला ऑफिस में दसवीं बोर्ड के नतीजों को लेकर हलचल तेज़ हो गयी है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार दसवीं के बोर्ड के नतीजों को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं. आज दोपहर 3:30 तक परिणाम घोषित किये जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं में करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स इस साल इनरोल हुये थे. पिछले तीन महीने से यह स्टूडेंट्स रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे जो संभवतः आज खत्म हो जायेगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि घोषित हो जाने के बाद परिणाम एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं, जिसका पता है www.hpbose.org.


जहां तक आज रिजल्ट डिक्लेयर होने की बात है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के लिये तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. बोर्ड पूरी तैयारी कर रहा है कि स्टूडेंट्स को डिजिटली रिजल्ट देखने में कोई समस्या न हो. यहां यह भी ध्यान रहे कि एक साथ इतने स्टूडेंट्स के रिजल्ट देखने से वेबसाइट धीमी हो सकती है. अगर ट्रैफिक अधिक होने से ऐसा हो तो स्टूडेंट्स संयम रखें. एक बार ट्रैफिक कम होते ही वेबसाइट सही काम करने लगेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI