HPBOSE Cancelled Class 12th Pending Board Exams 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला ने एक नोटिस में साफ किया है कि अब कक्षा 12वीं के पेंडिंग बोर्ड एग्जाम्स कंडक्ट नहीं कराए जाएंगे. दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स को अंक दे दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड के वे एग्जाम जो 23 मार्च 2020 के दिन या उसके बाद आयोजित होने थे और लॉकडाउन की वजह से संपन्न नहीं हो पाये थे, यह सूचना उन विषयों के पेपर के लिए है. बोर्ड ने नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि जिन चार विषयों के पेपर समय से आयोजित हो गए थे, उन्हीं के आधार पर मार्किंग करी जाएगी.


 ऐसे होगी मार्किंग


जिन चार विषयों की परीक्षा आयोजित हो गयी थी उसमें आये अंकों के आधार पर बचे विषयों में अंक देकर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. पांचवे इलेक्टिव सब्जेक्ट के नंबर देने के लिये चारों विषयों के अंको में से अनुपात निकालकर जो अधिकतम अनुपात आएगा, उसी अनुसार अंक दे दिए जाएंगे. हालांकि यह तरीका केवल थ्योरी पार्ट के लिए अपनाया जाएगा. इंटर्नल और प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स के लिए जो अंक स्कूल ने दिए होंगे उन्हीं के हिसाब से अंक प्रदान किए जाएंगे.


परीक्षा पास करने के लिये स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं साथ ही कुल विषयों में मिलाकर उसका टोटल पास प्रतिशत भी 33 से कम नहीं होना चाहिए. अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 62.01 रहा जो साल 2018 की तुलना में सात प्रतिशत कम था. साल 2018 में कुल पास प्रतिशत 69.67 रहा था. अगर थोड़ा लंबे आंकड़ें देखें तो हम पाएंगे कि साल 2016 के बाद से रिजल्ट में गिरावट ही आयी है. पिछले साल उना की अस्मिता शर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था.


DU ओपेन बुक एग्जाम्स 2020 के लिए पीजी कक्षाओं के एडमिट कार्ड हुए रिलीज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI